महाकवि सूरदास नव उदय गीतकार व साहित्यकार सम्मान- 2024 से सम्मानित : डॉ. हरिप्रेम मेहरा
मथुरा: नव उदय पब्लिकेशन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के द्वारा वर्ष 2024 के समाप्ति के अवसर पर तीन दिवस पूर्व दिनांक 29 दिसंबर 2024 को प्रभु श्री कृष्ण जी की पावन जन्मभूमि मथुरा (उत्तरप्रदेश) में स्थान- जी. एस. फार्म, गोवर्धन चौराहा, गोवर्धन रोड, मथुरा में राष्ट्रीय भव्य सम्मान समारोह के अंतर्गत विशाल कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन, काव्य पाठ, कविता पाठ, गीत, गायन आदि विभिन्न श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमे भारत वर्ष के प्रत्येक राज्य के अलावा विश्व स्तर के विद्वान, साहित्यकार, कवि, कवयित्री, लेखकों के सहित समाजसेवी, शिक्षाविदों, डॉक्टर, पर्यावरण प्रेमी, जनकल्याण के क्षेत्र में विभिन्न अभियान से जुड़े समाजसेवी, समाजसेवी संस्थाओं के संस्थापक आदि लगभग 250 विद्वानों को विशाल मंच पर एकत्रित कर सम्मानित किया गया है। उक्त कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल होकर काव्य पाठ व गीत गायन करने का सुनहरा अवसर व आमंत्रण साहित्य के क्षेत्र में भूमिका बनाने वाले मध्यप्रदेश के बैतूल जिला के आमला निवासी- 'डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा' को प्राप्त हुआ। मथुरा विशाल कवि सम्मेलन में डॉ. हरिप्रेम मेहरा, धर्मपत्नी- श्रीमती आरती बड़ोदे एवं पुत्री- आंशी मेहरा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक सहभागी को केवल पांच मिनट का समय दिया गया था। लेकिन काव्य पाठ के दौरान एवं श्री कृष्ण जी को समर्पित स्वलिखित गीत- तेरे चरणों की धूल...नामक मौलिक गीत की प्रस्तुति ने मंच ने अतिरिक्त समय देने के लिए मजबूर कर दिया और डॉ. हरिप्रेम मेहरा ने मंच के पूरे दस मिनट लेने के बावजूद जोरदार तालियों से समां बांधा। मंचासीन अतिथियों के द्वारा डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा को "महाकवि सूरदास नव उदय गीतकार व साहित्यकार सम्मान-2024" के सम्मान-पत्र सह मोमेंटो प्रदान करके गौरवांवित किया गया है। इस अवसर पर आयोजक समिति के द्वारा सम्मानित मंच पर सभी सम्मानित सदस्यों के फेमिली सदस्यों को प्रदेशवार मंच पर एक साथ बुलाकर अतिथियों के द्वारा अभिवादन किया गया।
अद्वितीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- आदरणीय दर्शन सिंह चौधरी, लोकसभा सांसद, नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश), श्री बत्तीलाल मीणा सचिव- कृषि मंत्रालय, आगरा (उत्तरप्रदेश), अजीत कुमार (PCS, SDM) मथुरा, डॉ. बृजेश यादव (CPO-दीनदयाल उपाध्याय बेट्रीनरी कॉलेज) मथुरा, वेद प्रकाश राय (राष्ट्रीय सचिव, मीडिया प्रभारी-अखिल भारतीय भोजपुर समाज) लखनऊ, डॉ धर्मेंद्र कुंतल (डायरेक्टर- कुंतल मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल) मथुरा, रवि चौधरी (डायरेक्टर- राइट वाइट् एग्रोफ़ूड) आगरा, राघवेश तिवारी (नायब तहसीलदार) मथुरा, डॉ हर्ष गुप्ता (MBBS, MD, MCh, यूरोलोजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन) मथुरा, जुगल किशोर प्रधान, भूपेंद्र कुमार (फाउंडर- MD ऑफ ऐफोरिया ग्रुप) नोएडा, कैप्टन डॉ. राजश्री (असोसिएट- NCC officer B.B.A. युनिवर्सिटी लखनऊ, मंच संचालक, विशेष अतिथि- कविश्रेष्ठ सत्यप्रकाश 'सत्य' देहरादून (उत्तराखंड), श्रीमती अर्चना द्विवेदी कवयित्री श्रृंगार रस अयोध्या, कवि अनूप कुमार नवोदयन लखनऊ, मंच संचालक, कवयित्री भारती शर्मा मथुरा, शेरसिंह मथुरा, नरेंद्र चौधरी मथुरा, कर्मवीर गुर्जर मथुरा, मोहित मानधन्या, भोपाल (मध्यप्रदेश), राज शेखर लखनऊ, अम्बरीष पांडेय (वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादन ZEE न्यूज़) नोयडा, अविनाश कुमार (राष्ट्रीय अध्यक्ष- नवोदय जनतांत्रिक पार्टी, MD ब्राम्हीह अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन), गरिमा श्रीवास्तव (न्यूज रीडर, एंकर जनतंत्र टीवी चैनल), रक्षा सिन्हा (मंच संचालक) गाज़ियाबाद, वर्तिका (पत्रकार ndtv न्यूज़ रीडर) मथुरा (उत्तरप्रदेश), कविश्रेष्ठ प्रभात कुमार 'प्रभात' मथुरा, मुख्य संचालिका- मैडम ऋतु अग्रवाल (संपादिका- नव उदय मासिक पत्रिका, एवं नव उदय पब्लिकेशन) ग्वालियर, संस्थापिका व आयोजिका- शिव्या जैन (नव उदय मासिक पत्रिका व नव उदय प्रकाशन) ग्वालियर (मध्यप्रदेश) आदि उपस्थित थे।
डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा, वर्तमान में शिक्षक, कवि, गीतकार, लेखक, साहित्यकार होने के साथ साथ कुशल व्यवहार, मृदुभाषी व मिलनसार है। स्वर्णिम मध्यप्रदेश में जिला बैतूल की तहसील मुलताई में सूर्यपुत्री माँ ताप्ती देवी, उद्गम स्थल के समीप वटवृक्ष से शोभायमान पैतृक ग्राम बानूर जन्मभूमि के साधारण बड़ोदे परिवार व विशाल मेहरा समाज के सपूत और आमला शहर के मूलतः निवासी को इस उपलब्धि के लिए आमला शहर का नाम रोशन करने पर सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, परिवारजनों, नगरवासियों के द्वारा उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।