अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार-2024 से विभूषित : डॉ. हरिप्रेम मेहरा
नागपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती व सुशासन दिवस 25 दिसम्बर 2024 के अवसर पर एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. जय संजय रामटेके एवं मुख्य चयन समिति के द्वारा भारत वर्ष के हर राज्य से साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षणिक, कला एवं संस्कृति को संवारने वाले कवि, कवयित्री, साहित्यकारों, लेखकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, शिक्षाविदों, डॉक्टर, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, जनकल्याण में कार्यरत संस्था आदि सैकड़ों विद्वानों को राष्ट्र व जनहित में अतुलनीय योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित कर गौरवांवित किया गया है।
इस अवसर पर बैतूल जिला के गौरव व मुलताई तहसील के ग्राम बानूर के मेहरा समाज और साधारण बड़ोदे परिवार के लाड़ले और आमला शहर के निवासी सामान्य व्यवहार के धनी व मृदुभाषी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा, जो वर्तमान में एक शिक्षक होने के साथ साहित्य के क्षेत्र में एक कुशल कवि, गीतकार, लेखक, साहित्यकार की भूमिका में विश्व साहित्य पटल पर ख्याति प्राप्त कर चुके है। इन्हे संगठन के द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर "अटल बिहारी वाजपेई राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार-2024" सम्मान से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
इस उपलब्धि पर सभी ईष्ट मित्रों, परिजनों, बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज सहित नगरवासियों के द्वारा हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।