बेमेतरा:- शिक्षा का स्तर ऊंचा रखने 5वीं और 8वीं बोर्ड जरूरी: रमन सिंह
बेमेतरा शहर के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने नो डिटेंशन पॉलिसी को लेकर बयान दिया
मेघु राणा बेमेतरा: - केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नो डिटेंशन पॉलिसी (No Detention Policy) खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के खत्म होने से अब 5वीं से 8वीं तक के छात्रों को फेल होने पर कोई प्रमोशन नहीं मिलेगा. यानी उन्हें अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा. उन्हें दोबारा उसी क्लास को पास करना होगा. इस पॉलिसी को खत्म करने का उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के स्तर में सुधार लाना और उनमें सीखने की क्षमता विकसित करना है. नो डिटेंशन पॉलिसी खत्म करने और 5वीं और 8वीं बोर्ड करने को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी जरूरी माना.
5वीं और 8वीं बोर्ड बच्चों के लिए बहुत जरूरी: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह मंगलवार को बेमेतरा के एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने 5वीं और 8वीं बोर्ड शुरू करने को सही ठहराया. रमन सिंह ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत पांचवी और आठवी बोर्ड करना बहुत जरूरी है. क्योंकि बच्चों को पता ही नहीं होता है कि उनका पढ़ाई का स्तर क्या है. हमने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12 बोर्ड जरूरी है. इससे पालकों को भी अपने बच्चों का स्तर पता चलेगा.
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव की तारीफ: एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. रमन सिंह ने कहा कि बच्चों ने शानदार कार्यक्रम पेश किया. छत्तीसगढ़ और बाहर के 23 सौ से ज्यादा बच्चों को अनुशासित और व्यवस्थित रखना काफी बड़ी बात है. इसके लिए विधायक भावना बोहरा और स्कूल प्रबंधन को बधाई.
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पिछले 14 सालों से एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बच्चों का विकास करने में लगा हुआ है. ये स्कूल का सौभाग्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह यहां पहुंचे. एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के बच्चों, परिजनों, टीचर्स और प्रिंसीपल मिलकर बच्चों का 360 डिग्री विकास करने में लगे हैं.
एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुति: एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान नन्हे स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांधा. गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के बाद कृष्ण जन्म और बाल लीलाओं के सजीव प्रस्तुतीकरण ने लोगों को रोमांचित किया. वही देशभक्ति गीतों ने लोगों के मन में देश प्रेम जगाया. इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों ने समाज में स्वच्छता का संदेश दिया और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने लोगों को प्रेरित किया।