तिल्दा नेवरा: कूर्मि संझा महाधिवेशन तिल्दा राज में होगा, ग्राम तुलसी (नेवरा) चयनित, 21 व 22 दिसंबर को कार्यक्रम।
छ. ग. मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में माँ बंजारी खपरी मढ़ी में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें तिल्दा राज के समस्त कार्यकारणी उपस्तिथ थे।
बैठक में सर्व कूर्मि समाज के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। जिसमें बताया गया की कूर्मि संझा महाधिवेशन कार्यक्रम 21, 22 दिसम्बर को तिल्दा राज के कोई भी गाँव जो कि तिल्दा शहर के पास हो जिसमें कार्यक्रम में आने जाने में स्वजातीयो को कोई दिक्कत न हो कहा गया।
राजप्राधन ठाकुर राम वर्मा ने कहा कि कूर्मि संझा कार्यक्रम तिल्दा राज में होना गर्व की बात है और हमारा सवभाग्य है की इतना बड़ा आयोजन करने का अवसर मिलेगा। साथ ही तिल्दा राज के समस्त कार्यकारणी के द्वारा सहमति और हामी भरी गई।
कार्यक्रम दो दिवसीय 21 और 22 दिसंबर को ग्राम तुलसी (नेवरा) के शासकीय विद्यालय प्रांगण में कराने सहमति बनी।
बैठक में तिल्दा राज के कार्यकारणी उपस्थित हुए।
उक्त जानकारी उपराजमंत्री ज्योतिप्रकाश वर्मा उपराजमंत्री एवं मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा ने दी।