भटगांव में जनप्रतिनिधियों ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
बालोद:- गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत भटगांव में सीसी रोड, कलामंच, इंटरलाकिंग सेग्रीकेशन, शीतला मंदिर में टाइल्स एवं रंगरोगन आदि कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहराविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर,जनपद सदस्य ममता निजानंद चंद्राकर, जनपद सदस्य दीपक साहू, खेमलाल साहू, भोजराज साहू, तरुण साहू,चन्द्रहास केशरिया उपस्थिति हुए। संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र ही हमारे भारत के विकास का आधार है. गाँवों के विकास के बिना हम प्रदेश और देश के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा ने कहा कि बिजली, पानी सड़क, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना के विकास से ग्रामीण क्षेत्र विकास पथ पर अग्रसर हो रहे हैं, किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए ग्राम का विकास ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार दोगुने गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेंगे। हम सबको मिलजुल कर अनेक विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच भीखा राम साहू, उपसरपंच प्रेमसिंह केशरिया, ढाल सिंह, यादराम, धरमदास, अंबालिका, कीर्ति साहू, मंजू मेश्राम, सुनीता साहू, मीना बाई, राधाबाई सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासियों की मौजूदगी रही।