जल जीवन मिशन: ग्राम मुड़पार की नई सुबह पानी की समस्या से आत्मनिर्भरता तक का सफर
मेघू राणा बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का छोटा सा गांव मुड़पार, आज जल जीवन मिशन के सफल कार्यान्वयन का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। विकासखंड बेमेतरा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस गांव ने, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वच्छ पेयजल को हर घर तक पहुंचाने का सपना साकार होते देखा है।पानी की समस्या से आत्मनिर्भरता तक का सफर वर्ष 2021 के अनुसार लगभग 600 की आबादी वाले इस गांव में 175 परिवारों को घर-घर नल कनेक्शन की सुविधा दी गई है। पहले यहां के लोगों को सार्वजनिक हैंडपंप से पानी लाने में काफी परेशानी होती थी। महिलाओं और बच्चों का समय पानी भरने और कतार में खड़े रहने में बीत जाता था। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती थी। लेकिन जल जीवन मिशन ने इस कठिनाई को दूर करते हुए गांव में उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से हर घर तक नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की है।
हितग्राहियों की जुबानी सफलता की कहानी
ग्राम की निवासी श्रीमती धानबाई और पार्वती यादव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया,
“पहले पानी के लिए सार्वजनिक हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता था। सुबह-सुबह पानी भरने में इतना समय लग जाता था कि बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी के लिए देर हो जाती थी। अब नल से घर में पानी मिलने से समय की बचत हो रही है। हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मैं प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने यह योजना चलाकर हमारे जीवन को बेहतर बनाया।”
खुशियों का उत्सव: हर घर जल का जश्न
ग्रामवासियों ने जल जीवन मिशन की सफलता को ‘हर घर जल उत्सव’ के रूप में मनाया। इस उत्सव में ग्रामीणों ने न केवल अपनी खुशी जाहिर की, बल्कि इस योजना के महत्व को समझते हुए पानी के संरक्षण का संकल्प भी लिया। गांव के हर व्यक्ति ने इसे जीवन को आसान और स्वस्थ बनाने वाला कदम बताया।
जल जीवन मिशन: बदलती तस्वीर और बढ़ती उम्मीदें
ग्राम मुड़पार ने दिखा दिया है कि जब सरकारी योजनाएं सही तरीके से लागू होती हैं, तो विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है। जल जीवन मिशन ने न केवल स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की, बल्कि ग्रामीणों के जीवन को सुविधाजनक, समयबद्ध और स्वस्थ बनाया।
मुड़पार, आज जल जीवन मिशन की सफलता का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह गांव न केवल अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर रहा है, बल्कि पूरे देश को एक संदेश दे रहा है—“सुनियोजित प्रयासों से हर सपना पूरा हो सकता है।"