गुरु घासीदास जंयती पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत: अभिषेक टंडन
गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई
गुरु घासीदास जयंती की अवसर पर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मालवीय नगर सतनामी युवा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुआ भाजपा युवा नेता अभिषेक टंडन जिला मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्ग ने किया स्वागत शोभायात्रा में जैतखाम और बाबा का छाया चित्र रथ पर सजाया गया था जिसमें अभिषेक टंडन ने फूल नारियल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। अभिषेक टंडन ने समाज प्रमुखों युवाओं बड़े बुजुर्गों, माता बहनों सभी से मुलाकात कर गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभिषेक टंडन ने कहा कि गुरु घासीदास के विचार आज सबसे अधिक प्रासंगिक हैं। उनके गुरु मंत्र मनखे मनखे एक समान समाज में हर मनुष्य की समानता का संदेश देता है।
इस अवसर पर तारा टंडन गोलू राजपूत सुनील राव पुडंके उदय पाल सुमित्रा टंडन संदीप यादव ज्वाला ताड़ी आदि उपस्थित रहे।