चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का भव्य नववर्ष मिलन समारोह को हुआ आयोजन
खरोरा: चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स खरोरा इकाई द्वारा खरोरा मे नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ रायपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, राजनिति से जुड़े नेतागण, पत्रकारगण, व खरोरा के समस्त व्यपारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर के मुख्य चौक तिगड्डा चौक मे अतिथियों के स्वागत के साथ हुई जहाँ अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी व ढ़ोल नगाड़ा के साथ हुआ जिस पश्चात अतिथियों को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यलय मे लेजाया गया. जहाँ जेपी शर्मा की भजन संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वहीं चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश मे दो ही ऐसी जगह जहाँ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का कार्यलय है एक रायपुर और दूसरा खरोरा जो बाकि जगहों के लिए भी एक उदाहरण पेश करता है. वहीं जहाँ पूर्व मे जहाँ सिर्फ यहाँ दो ही आजीवन सदस्य थे वहीं अब आजीवन सदस्यों की संख्या 150 से अधिक हो गई है अध्यक्ष संजय अग्रवाल व उनकी टीम का कार्य पसराहनीय है।
वहीं चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स खरोरा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा की समय बीतता गया, संगठन मजबूत होता गया.खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स को इकाई का दर्जा मिलने के बाद से बहुत से काम आसान हुए है जहाँ पहले फूड लइसेंस के लिए रायपुर जाना पड़ता था वहीं अब खरोरा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स कार्यलय खरोरा मे ही इसका नवनिकारण व रिनीवल हो जाता है।
वहीं कार्यक्रम का मंच संचाल हरजीत सिंह छाबड़ा ने किया व आभार भासण उपाध्यक्ष नीलेश गोयल ने किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, प्रदेश मंत्री शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, राजेंद्र खरवानी, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, पूर्व विधायक अनीता शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, अध्यक्ष अग्रवाल समाज नरेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष राईस मिल एसोसिएसन छ.ग., राजीव अग्रवाल अध्यक्ष राईस मिल एसोसिऐसन वेदराम मनहरे प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, अरविंद देवांगन सरंक्षक चेम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा शोभराज गोधवानी सरंक्षक चेम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा, ईश्वरी प्रसाद देवांगन सरंक्षक चेम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा, गोवर्धन नायक वरिष्ठ सलाहकार चेम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा, रामचरण देवांगन सरंक्षक चेम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा हरजीत सिंह छाबड़ा जी पूर्व सहायक डी.ओ. अधिकारी, बलराम नशीने जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता खरोरा मुख्य रूप से मौजूद रहे