बेमेतरा:- पीपर भट्ठा रचेगा पुनः इतिहास जुड़ेंगे छ.ग के भाग्यशाली मानस मंडलिया विराट मानस उत्सव आयोजन की तैयारी जोरो पर
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा जिले की ऐसा आदर्श ग्राम जहा बीते वर्षों पदम् विभूषित पूज्य श्री राम किंकर महराज की कृपा पात्र शिष्या दीदी मा मंदाकिनी श्री राम किंकर के द्वारा मानस पीयूष वर्षण व अलंकरण समारोह का अद्वितीय आयोजन सम्पन्न हुआ था इस ऐतिहासिक अद्वितीय आयोजन का पूरा भारत वर्ष साक्षी रहा है श्री राम सेवा सत्संग समिति पीपरभट्ठा व समस्त ग्राम वासी के सहयोग से इस परम्परा को निरंतर प्रवाहित करने के क्रम में इस वर्ष जगद गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महराज हरि धाम पीठ गोपाल मंदिर राम घाट अयोध्या के पावन सानिध्य में 4 जनवरी से 8 जनवरी पंच दिवसीय मानस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छ ग की भाग्यशाली मानस मंडलिया शिरकत करेगी मा भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा जो नित नए आयाम बेमेतरा में गढ़ रहे है उन्हें इस आयोजन में आशीर्वादक के रूप में सम्मान दिया गया है विगत 7 वर्षों से मानस के सभी संघों को जोड़ने का प्रयास करने वाले मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग की उपस्थिति इस मंच पर होगी वही संघ की वार्षिक पत्रिका मानस पुंज की संपादक मंडल द्वारा काव्य पाठ भी किया जाएगा आयोजन को सफल बनाने में पीपरभट्ठा में बिहारी यादव विष्णु साहू लखन वर्मा लक्ष्मण चौहान थलेश्वर साहू टीकाराम साहू रमेश साहू मनोहर यदु शिव साहू राजकुमार ताम्रकार माखन साहू छगन साहू डॉ ओंकार चंद्राकर अंशु साउंड गजेंद्र वर्मा धनेश वर्मा तह अध्यक्ष महेश साहू उत्तम साहू भरत साहू अर्जुन साहू लता साहू कल्याणी सेन पप्पू सेन ओम यदु सहित समस्त ग्राम वासी पिपरभट्ठा तैयारी में लगे हुए है।