अच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे

अच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे

अच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे

अच्‍छी पहल : सरकारी स्‍कूल में भेंट किए पंखे


बेमेतरा:--जिले के हाई स्कूल लावतरा (बेरला) में स्कूल संचालन,शैक्षणिक वातावरण से प्रभावित होकर समाज सेवी मनील सिंह ठाकुर, जितेन्द्र ढीमर (जे.डी) ने अध्ययनरत छात्रों के उत्साहवर्धन व गर्मी से राहत के लिए इन्होने स्कूल के प्र.प्राचार्य भुवन लाल साहू (राज्यपाल पुरस्कृत) को दो पंखे भेंट किए इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण सहित मनोज बक्सी, अजय शर्मा भी मौजूद रहे। पहल की सहारना ग्रामीणों ने भी किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3