बेमेतरा:- ट्रेनिंग करने के बाद सैनिक के गाँव आने पर गाँव वालों ने किया भव्य स्वागत
मेघू राणा बेमेतरा: आनंदगाँव के धर्मेंद्र कुमार ने कड़ी महेनत करकें भारतीय सेना अग्निवीर में भर्ती हुऐ।अग्निवीर में लगने के बाद सेना ट्रेनिंग के लिए गए व कई महीनों से ट्रेनिंग किया व अग्निवीर में लगने के बाद ट्रेनिंग करने गया व अपने ट्रेनिंग पूरा करने के बाद ज़ब गाँव आए तो गाँव के लोगों ने dj, फूल माला ग़ुलाल लगा कर भव्य स्वागत किया।
ट्रेनिंग के प्रथम बार गाँव आगमन पर आस पास के लोग व गाँव के दोस्त यार सब भाविक होकर स्वागत किया व गाँव वालों के द्वारा किये गए स्वागत से सैनिक भावुक हों गए व सभी का भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किये व अपने स्वगीय माता पिता स्मरण नमन करते हुऐ भावुक हों गए व यह कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता को दिया । इसलिए अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व गाँव के उपसरपंच ताकेश्वर सोनी ने बधाई शुभकामनायें प्रेषित किया।
भव्य स्वागत कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पोषन निर्मलकर ने भारतीय सैनिक धर्मेंद्र कुमार को बधाई शुभकामनायें दिए व भारतीय सैनिक में सामिल होने के लिए व माँ भारती की सेवा करने के राह पर अग्रेसर रहने पर पुरे परिवार को बधाई शुभकामनायें प्रेषित किया कड़ी महेनत का परिणाम है की आज अपने माता पिता घर परिवार वालों का नाम रोशन किया।
इसलिए अवसर पर सैनिक धर्मेंद्र कुमार के पुरे घर परिवार के लोग दोस्त यार योगेश, ओमकार, राज, पुरसोत्तम व गाँव के समस्त लोग भव्य स्वागत किये व सभी ने बधाई शुभकामनायें दिए।