शिक्षक की विदाई से छात्र हुए भाव विभोर
शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर का शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसमुड़ी, विकासखंड आरंग से न्यायालयीन आदेश अनुसार पूर्व शाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया, विकासखंड तिल्दा नेवरा में वापसी होने पर भैंसमुड़ी के छात्रों एवं शिक्षकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई | मिडिल स्कूल भैंसमुड़ी के प्रधान पाठक निर्मला कोशले ने कहा कि धीवर सर हमारे संस्था में अल्प समय ही रहे लेकिन उनके कार्यों को सदा याद किया जाता रहेगा | शिक्षक साथी संतोष कुमार पाटकर, तिलक राम मनहरे,भुवनेश्वर प्रसाद लहरी ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक धीवर सभी छात्रों के प्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हैं |
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय भैंसमुड़ी के प्रधान पाठक सुरेश कुमार तिवारी एवं शिक्षक यज्ञ ऋषि गोरे, चमेली, कुंती, संतोषी,हिरमत अश्वनी रेखा,लच्छन,प्रेमीन एवं मध्यान्ह भोजन समिति के अध्यक्ष सोनम उपस्थित थे |शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर के द्वारा सभी शिक्षकों एवं उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया |