ग्राम तुलसी में तुलसी पूजन दिवस उत्सव एवं संकीर्तन यात्रा

ग्राम तुलसी में तुलसी पूजन दिवस उत्सव एवं संकीर्तन यात्रा

ग्राम तुलसी में तुलसी पूजन दिवस उत्सव एवं संकीर्तन यात्रा

ग्राम तुलसी में तुलसी पूजन दिवस उत्सव एवं संकीर्तन यात्रा


खरोरा:- 25 दिसंबर को साहित्यकार अशोक धीवर "जलक्षत्री" के संयोजन में ग्राम तुलसी (तिल्दा नेवरा) में भव्य संकीर्तन एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्राम के सैकड़ों महिलाएं एवं बच्चों ने कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सबके हाथों में भगवा झंडा देखते ही बनता था। तालाब से कलश में जल भरकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए रावण भाठा दशहरा मैदान में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। जहां सभा का आयोजन हुआ, तुलसी पूजन किया गया। 

जिसमें मुख्य अतिथि कवि जितेन्द्र कुमार निर्मलकर "जितला" (कनकी), विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार वर्मा, कवि गोपाल प्रसाद वर्मा, शोभा राम यदु सामूहिक रूप से माँ तुलसी की पूजन किया। परस राम वर्मा गुरु जी ने माँ तुलसी जी के महत्व को बताया। जितला जी ने अपने मधुर स्वर में कविता पाठ किया। अशोक धीवर "जलक्षत्री" ने भी माँ तुलसी की महिमा तथा उपचार के बारे में बताया। पूर्व सरपंच प्रेमलाल यदु, सेवाभावी प्रेमनाथ वर्मा, खरोरा से पधारे रोहित वर्मा, पुनीत राम ध्रुव, मेहत्तर धीवर, देवेश दास वैष्णव, तखत राम यदु, करण यादव एवं परमानंद धीवर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

जहां छोटे बच्चों को पेन तथा बुजुर्ग माताओं को कंबल वितरण किया गया। ग्राम के लोग इस नवल प्रयास की बहुत-बहुत प्रशंसा किए तथा ऐसे आयोजन हमेशा होते रहे, इसके लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही। गौरतलब हो कि इस प्रकार से तुलसी पूजन का त्योहार लगातार 4 वर्षों से अशोक धीवर के संयोजन में होता आ रहा है। इसमें सभी लोगों को सहभागी बनने का आह्वान किया गया। क्योंकि तुलसी सबकी माँ एवं पूजनीय है। अंत में संचालक राघवदास वैष्णव ने कार्यक्रम का प्रयोजन को बताते हुए आभार व्यक्त किया।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3