निर्मला स्कूल के छात्र शैक्षणिक भ्रमण में गए हैदराबाद, जाना ऐतिहासिक स्थलों के बारे में
दल्ली राजहरा नगर में स्तिथ 56 वर्षो से संचालित निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों पर भी कार्य किया जाता है। इस क्रम में विद्यालय के 12वी के छात्रो को शैक्षणिक भ्रमण में ले जाया गया। इस वर्ष शैक्षणिक भ्रमण में छात्रो को तेलंगाना राज्य के राजधानी हैदराबाद ले जाया गया ।
चार दिवसीय इस यात्रा में बच्चो ने हैदराबाद शहर को बारीकी से जाना और समझा। निर्मला स्कूल के छात्रो ने हैदराबाद के निजाम अबुल हसन कुतुब शाह द्वारा निर्मित मशहूर गोलकोण्डा किले उससे जुड़े इतिहास एवं इस किले के निर्माण के बारे में जाना, विश्वप्रसिद्ध रामोजी फिल्मसिटी में फ़िल्म जगत एवं उसके निर्माण से जुड़ी विभिन्न चीजो को जाना एवं समझा साथ ही नेहरू जूलोजिकल पार्क, हुसैन सागर, लुमिनी पार्क एवं हाई-टेक सिटी का भ्रमण कर इसकी जानकारी ली। स्कूल की प्रचार्या सि जोसिया मैरी ने बताया कि शिक्षा के साथ ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से छात्रो में भारत के इतिहास, अलग राज्य एवं चीजों को समझने का रहन सहन का ज्ञान प्राप्त होता है। इस आयोजन ने न केवल बच्चों को खुश किया, बल्कि उनके बीच टीम वर्क और आपसी मेलजोल को भी बढ़ावा दिया। इस भ्रमण के दौरान 45 छात्र एवं स्कूल से प्रबंधक सि सचिता फ्रांसीस, उप-प्रचार्या सि लीना फ्रांसीस,शिक्षक प्रणव साहू, एम एस श्रीजीत, सि सुषमा , विजय बोरकर , रुबीना शाह इस यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने छात्रों को विभिन्न स्थलों के महत्व को समझाने में मदद की।