कविता सिंह कर सकती हैं वार्ड नंबर ११ से भाजपा प्रत्याशी की दावेदारी
आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है,जब से वार्डों का आरक्षण हुआ है तब से सुगबुगाहट तेज हो गई है,वार्ड नंबर ११ संत कबीर दास नगर सिरगिट्टी क्षेत्र अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है यहाँ वर्तमान में कांग्रेस के पार्षद रवि साहू है जिन्होंने पूर्व में भाजपा के प्रत्याशी सुंदर सिंह को हराया था । अब यहाँ से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पवन सिंह अपने पत्नी कविता सिंह के लिए टिकट की दावेदारी कर सकते हैं । पवन कुमार सिंह पूर्व में भी भाजपा की टिकट की माँग की थी परंतु उन्हें टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वे स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे । कविता युवा है और राजनीति में अनुभव कम है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टिकट दावेदारी तक सीमित रहेंगी या निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकने का दम दिखाएंगी ।