बेमेतरा:- गौमाता पशुओं के लिए गोविन्द गौशाला गौठानों में किसान अपना अपना पैरा दान करें: राकेश पाण्डेय

बेमेतरा:- गौमाता पशुओं के लिए गोविन्द गौशाला गौठानों में किसान अपना अपना पैरा दान करें: राकेश पाण्डेय

बेमेतरा:- गौमाता पशुओं के लिए गोविन्द गौशाला गौठानों में किसान अपना अपना पैरा दान करें: राकेश पाण्डेय

बेमेतरा:- गौमाता पशुओं के लिए गोविन्द गौशाला गौठानों में किसान अपना अपना पैरा दान करें: राकेश पाण्डेय


मेघू राणा बेमेतरा/देवकर:- गौमाता पशुओं के लिए गोविन्द गौशाला गौठानों में किसान अपना अपना पैरा दान करें: राकेश पाण्डेय.नगर देवकर क्षेत्र के खेतों में फसलों की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। उससे जो पैरा निकल रहा है, वह मवेशियों के लिए उपयुक्त चारा होता है। इसे देखते हुए नगर देवकर भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सह प्रभारी राकेश पाण्डेय ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने खेत के पैरा को गौशाला गौठानों में दान करें, जिससे पशुओं को उपयुक्त चारा मिले व पराली जलाना न पड़े। पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सकता है। पांडेय का कहना है कि खेतों में फसलों के कटाई के बाद जो पैरा होता है, किसान खेत में ही जला देते थे। लेकिन नगर देवकर क्षेत्र के गांवों में किसानों ने बीते वर्षों में पैरा दान करके मिसाल पेश की है। इस बार भी ज्यादा से ज्यादा किसान पहल करें। दान किए पैरा से गौठान में पशुओं को आसानी से चारा मिल जाएगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3