अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
खरोरा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक ठाकुर विघ्न हरण सिंह भवन में आयोजित की गई मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह राष्ट्रीय पदाधिकारीयों के साथ शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर व उपस्थित अतिथियों का पुष्प हार तथा महाराणा प्रताप की जय जय भवानी के नारों से स्वागत किया गया!
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के छत्तीसगढ़ इकाई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में सीजीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। सीजीपीएससी परीक्षा में टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिले की लोरमी निवासी क्षत्रिय समाज की बिटिया किरण राजपूत तथा साथ मे आयी पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली महासमुंद जिले की नंदनी साहू को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो भेंट कर समानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि बेटियों का सम्मान हमें अपने समाज के लिए गर्व का पल है। इन दोनों बेटियों की सफलता के पीछे इन बेटियों की मेहनत उनके माता-पिता की कठिन तपस्या और शिक्षा का योगदान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह ने भी दोनों बेटियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी।
क्षत्रिय समाज के गरीब परिवार के बच्चों को अगर अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक कमजोरी का सामना अगर करना पड़ता है तो हम उनके साथ हैं उनकी पूरी मदद करेंगे जिसे वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और इस प्रकार की प्रतियोगिकी परीक्षा में सफलता हासिल कर सके साथ ही बैठक में भारतीय राजनीति में क्षत्रिय समाज की भागीदारी पर भी चर्चा की गई और यह प्रस्ताव लाया गया कि चुनावों में क्षत्रिय समाज के जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान व स्थान मिलना चाहिए। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में छत्तीसगढ़ में सर्व राजपूत क्षत्रिय महासभा के गठन और उनके उद्देश्य के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह,सुखवीर सिंहः भदौरिया,पंकज सिंहः राष्ट्रीय संघठन मंत्री,परेश चौहान, रामकुमार सिंह, सुखवीर सिंह राघव,रबिन्द्र सिंह जो राष्ट्रीय महामंत्री, उजागर सिंह,लेखमनी सिंहः, कन्हिया सिंह, सुनील सिंहः, संतोष सिंहः, बृजेश सिंहः, रवि सिंह, देवेश सिंह, मनहरण सिंह, मानवेन्द्र सिंह,सरोज सिंहः,,संजू सिंह, चुन्नू सिंह, सतेंद्र सिंह,ग्रीश सिंह, आलोक सिंह ,तोरण ठाकुर,अशोक सिंह,शैलेन्द्र सोमवंशी,मुन्ना सिंह ,नानू ठाकुर,बहुर सिंह,गोवेर्धन कमल सिंह,तोप सिंह,महेंद्र सिंह, रमन कमल सिंह,टिकेश्वर आदि के साथ कार्यकरणी के सभी पदाधिकारी व सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।