नेपाल प्रधान मंत्री के पी ओली के चीन दौरे पर बोले राहुल जोगी

नेपाल प्रधान मंत्री के पी ओली के चीन दौरे पर बोले राहुल जोगी

नेपाल प्रधान मंत्री के पी ओली के चीन दौरे पर बोले राहुल जोगी

नेपाल प्रधान मंत्री के पी ओली के चीन दौरे पर बोले राहुल जोगी 


एक समय था जब में नेपाल दौरे पर नेपाल राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल और पूर्व प्रधानमंत्री श्री खिल राज रेगमी पूर्व उपप्रधानमंत्री उपेंद्र यादव के साथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मै भी मंच पर उपस्थित था 

तब पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ने मच को संबोधित करते हुवे कहा था कि नेपाल और भारत का रोटी बेटी का रिश्ता रहा है आज वह समय याद आता है और वर्तमान समय दर्शा रहा है की हमारी पड़ोसी देश से भाईचारा विलीनता के छोर पर तो नहीं पहुंच गया वैसे तो यह नेपाल का निजी मामला है लेकिन लेकिन भारत के साथ सदियों से रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों को राजनीति में भुलाया नहीं जा सकता मैं आश्चर्यचकित हु ये देखकर कि दशकों से चली आ रही परम्परा को नेपाल प्रधानमंत्री जी द्वारा दरकिनार किया जाने का आखिर क्या कारण रहा है नेपाल प्रधानमंत्री चयन होने के उपरांत पहला शासकीय दौरा भारत हुआ करता था लेकिन वर्तमान प्रधान मंत्री अबकी बार चीन दौरा कर रहे है ये तथ्य दर्शाता है कि हमें विदेश नीति पर गहनता से मंथन की जरूरत है पूरे भारत में आज राममय माहोल है नेपाल से हमारे सदियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रहने के साथ साथ इस बात को भी नहीं झुठलाया जा सकता कि नेपाल अभी कुछ समय पहले तक पूरे विश्व में हिंदू राष्ट्र के नाम से जाना जाता था और आज भारत में हिंदुत्व की प्रकाष्ठा को सुसजित करता धर्म ध्वज राममंदिर के रूप में आलौकिक रूप से अयोध्या में फहरा रहा है इतने आलौकिक दृश्य दशकों की परंपरा और सदियों की मित्रता को भूलकर केपी ओली जी का चीन दौरा औपचारिक तो नहीं हो सकता में भारत सरकार पक्ष तथा विपक्ष से भी अनुरोध करना चाहूंगा कि राजनीति से ऊपर होकर हमें अपनी विदेश नीति पर एकजुट होकर मंथन करना जरूरी है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3