विकासखण्ड स्तरीय भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान/प्रवेश प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगोली विकास खंड तिल्दा, जिला रायपुर में आयोजित किया गया
खरोरा:- दिनांक 30-दिसंबर से31दिसंबर तक विकासखण्ड स्तरीय भारत स्काउट गाइड द्वितीय सोपान/प्रवेश प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगोली विकास खंड तिल्दा, जिला रायपुर में आयोजित किया गया है l
शिविर में 247 रोवर,रेंजर, स्काउट, गाइड एव
12 प्रशिक्षक सम्मिलित हैं प्रशिक्षक दल में शाहिना परवीन जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, रोहित कुमार वर्मा सचिव भारत स्काउट गाइड विकास खंड आरंग, जामवंत पटेल सचिव भारत स्काउट गाइड तिल्दा शिविर संचालक तोकसिंह वर्मा एडवांस रोवर लीडर, विरेन्द्र कुमार वर्मा एडवांस स्काउट मास्टर, लक्ष्मी नारायण वर्मा एडवांस स्काउट मास्टर, ताराचंद सोनी स्काउट मास्टर, हेमलता चन्द्राकर रेंजर लीडर,दिव्या ठाकुर रेंजर लीडर, कल्पना नायक,विद्या शर्मा, सूर्यकांत सिंह ठाकुर,मन हरण लाल ध्रुव स्काउट गाइड मास्टर है ।
कार्यक्रम का उद्घाटन विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा एल के जाहिरे, सरपंच झुकू राम बांधे, उपसरपंच विजय कुमार वर्मा, सांसद प्रतिनिधि डोमार धुरंधर, विधायक प्रतिनिधि डोमन नायक, व्याख्याता डोमार यादव, समन्वयक तुलसी राम साहू, तुकाराम चन्द्राकर, परमानंद वर्मा, मनोज कुमार वर्मा सम्मिलित रहे
कार्यक्रम में विकास खंड क्रीड़ा प्रभारी सी के वर्मा एवं शिक्षक शिवकुमार वर्मा राजेश कुमार सिंह मूरा प्राचार्य व्यास नारायण आर्य एवं बंगोली प्राचार्य विजय कुमार ध्रुव विशेष रूप से सम्मानित रहे ।