स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में 'विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा' अंतर्गत मानव-श्रृंखला, पोस्टर और रेड रिबन लगाकर विद्यार्थियों ने एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
खरोरा: स्व. रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में 'विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा' अंतर्गत मानव-श्रृंखला, पोस्टर और रेड रिबन लगाकर विद्यार्थियों ने एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वाल्मीकि साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स एक संक्रामक बीमारी है। यह संक्रमित सुई, असुरक्षित यौन संपर्क, संक्रमित रक्त, गर्भावस्था, प्रसव अथवा स्तनपान के दौरान मां से बच्चों में आदि विविध माध्यमों से फैलता है। प्राचार्य डॉ. शंपा चौबे ने अपने प्रेरक उद्बोधन से छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि एचआईवी वायरस से होता है। यह हमारी प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करता है। अत: इससे बचने हेतु हमें निर्दिष्ट विविध सावधानियों का ध्यान रखना होगा। और इस बीमारी के प्रति समाज को भी जागरूक करना होगा। समाज ने आप, हम सबको बहुत कुछ दिया है और अब समाज को देने की बारी हमारी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से नियमित महाविद्यालय आने तथा पाठ्य-सहगामी विविध गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।