बेमेतरा:- गुधेली में 'पहल' संस्था ने किया 60 बुजुर्गों को कम्बल भेंट कर किया सम्मान
मेघू राणा बेमेतरा: पावन ग्राम गुधेली में पहल सामाजिक संस्था के द्वारा समस्त सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से 60 बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों का कंबल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। तहसील क्षेत्र भिंभौरी में स्थापित पहल सामाजिक संस्था के द्वारा विगत वर्षों से अलग अलग गाँवों में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। संस्था के द्वारा यह बीसवां गाँव था जहाँ ये आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज सेवक दुर्गा टिकरिहा, कमलेश वर्मा,राजेन्द्र वर्मा, खिवराज धीवर,नारायण वर्मा, दिलीप टिकरिहा,विक्की साहू, शुभम साहू, मनीदास मानिकपुरी, मनोज वर्मा, चंद्रहास वर्मा, रामहृदय वर्मा, विकास कश्यप और गुधेली से देवदत्त साहू,सरपंच महोदया श्रीमती रुखमणी ठाकुर,पंच महोदया श्रीमती दुलारी बाई साहू, बद्रीविशाल साहू, जगमोहन साहू, नेतराम परगनिहा, डॉक्टर दिलेन्द्र वर्मा, दयाशंकर पाल, रामकुमार वर्मा, पंकज वर्मा, शिवा चौहान, संजय साहू, जीतू साहू, होरीलाल ठाकुर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।