बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला बैजी के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पलटु ठाकुर के सुपुत्री चंचल ठाकुर की जन्म दिवस की उपलक्ष्य में पूर्ण नेवता भोज कराया गया
मेघू राणा बेमेतरा: शासकीय प्राथमिक शाला बैजी संकुल केंद्र निनवा के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री पलटु ठाकुर के सुपुत्री चंचल ठाकुर की जन्म दिवस की उपलक्ष्य में पूर्ण नेवता भोज कराया गया जिसमें चावल दाल अचार पापड़ आलू गोभी बैंगन की सब्जी टमाटर की चटनी खीर पूरी सलाद आदि का भोजन कराया गया शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार साहू कुलेश्वर साहू निर्मला यादव चंद्रकली मंडले कांति यादव धन कुमारी मंडले संकुल के प्राचार्य सुनीता तिवारी संकुल सीएसी आकाश कुमार सोनी प्रधान पाठक भूरकी कमलेश कुमार निषाद प्रधान पाठक हथमुड़ी प्रभा पटेल निनवा स्कूल से खेलावन मिरचंडे , प्रभा ठाकुर निरंजन ठाकुर,मुन्ना वर्मा, पथर्रा से मीनाक्षी तंबोली बैजी से प्रकाश कुमार देवांगन जोगेंद्र कुमार गजपाल सावतपुर से प्रहलाद यादव, रेखा रजक रसोईया कांति यादव सहोदर साहू मंजू यादव ,कविता यादव, सीता निषाद, बसंती यादव ,जमुना साहू, इंदु साहू, दीपिका साहू ,धनेश्वरी साहू, नूतन यादव, रिंकी देवांगन, नेहा यादव, रेनू साहू, रोशनी साहू ,काजल साहू , न्यौता भोज के कार्यक्रम में अपना विशेष सहयोग खाना बनाने एवं परोसने में किया गया शाला के प्रधान पाठक पलटु ठाकुर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।