युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
कल दिनांक 10 दिसंबर को सिरगिट्टी परिक्षेत्र स्थित महिमा नगर गली नं. 1 हनुमान मंदिर के पास सिरगिट्टी में युवा शक्ति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ किया संगठन के सदस्यों ने बताया कि हिंदुत्व भावना का प्रसार व भक्तिमय वातावरण के उद्देश्य से युवा शक्ति संगठन सिरगिट्टी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से दुर्गेश यादव पूर्व पार्षद, हितेश साहू के साथ सन्नी कौशिक, विकास जाधव,देवा महतो, संतोष रजक,वीरेंद्र विके, राहुल सिंह ठाकुर, आशीष ध्रुव ,आनंद ध्रुव, साथ, एवं संतोष यादव,अमित शर्मा, खुशाल साहू, राहुल रजक, आकाश, आयुष, पीयूष पाल, कुणाल, लक्की पाल,आदि के साथ भारी संख्या में मोहल्ले वासी हनुमान भक्त उपस्थित हुए।