नए वर्ष के प्रथम दिन पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के बच्चों ने किया न्योता भोज
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचरी में दिनेश कुमार साहू सर (छोटे)के द्वारा नूतन वर्ष के प्रथम दिन के स्वागत में न्योता भोज का आयोजन किया गया | न्योता भोज में बच्चे स्वादिष्ट फलों और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लुत्फ़ उठाकर गदगद हुए |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक दिनेश कुमार साहू, शिक्षक युगल किशोर वर्मा,नीतू मार्को, समन्वयक कांत कुमार, संकुल मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार वर्मा व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी के शिक्षकगण उपस्थित थे |