निःशुल्क् दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन 72 मरीजों ने लिया लाभ
राजनांदगांव सेवाभावी संस्था उदयाचल के मार्गदर्शन में...... निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन स्व. श्री कमल चंद जी जैन के सौजन्य से जैन सुधर्म नवयुवक मण्डल दल्ली राजहरा के तत्वाधान में जैन भवन में किया गया .........शिविर में राजकोट ( गुजरात ) निवासी आयुर्वेदिक दंत वैद्या डॉक्टर सरोजबेन जोशी एवं डा.चेस्टा साहू द्वारा मरीजों के दांतों की जांच कर उचित परामर्श दिया ,साथ ही साथ सड़े गले दांतो को ( आयुर्वैदिक जालंधर बंध योग प्रक्रिया द्वारा ) बिना दर्द के इंजेक्शन के आसानी से दांत निकाले गये।
ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीजों का टेस्ट कर के ही दांत निकाला गया। लोग इनके दांत निकलने की प्रक्रिया को देख आश्चर्य चकित हो रहे थे। किसी ने 1 किसी ने 2 किसी ने 3 दांत निकले। दांत निकलने के बाद गरम पानी से कुल्ला करवा कर निःशुल्क् दवाई भी दिया गया । कार्यक्रम मे सुधर्म युवा मण्डल की टीम एवं सकल जैन समाज का सहयोग् मिला।