दीक्षार्थी राखी सांखला का ए पी एस में अभिनंदन

दीक्षार्थी राखी सांखला का ए पी एस में अभिनंदन

दीक्षार्थी राखी सांखला का ए पी एस में अभिनंदन

दीक्षार्थी राखी सांखला का ए पी एस में अभिनंदन 


डौडीलोहारा:- सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा में आज दिनांक 3 /1 /2025 दिन शुक्रवार को 10:30 बजे बहन राखी सांखला श्रीमती मगन बाई हस्तीमल जी सांखला की सुपौत्री तथा श्रीमती ललिता मुकेश जी सांखला की सुपुत्री है। जिनका स्कूल परिवार ने भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि राखी सांखला जी आनंद पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है, एवं हेड गर्ल (शाला नायिका) का पद संभाल चुकी है। तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम में रखी सांखला 2015-16 में अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विदित हो कि 7 फरवरी 2025 को राजस्थान की धरती नोखा मंडी में दीक्षा संपन्न होने जा रही है एवं स्कूल परिसर में सभी गुरुजनों से विद्यार्थियों से क्षमा याचना करते हुए जाने अनजाने में कोई भी त्रुटि हुई उसके लिए क्षमामांगी । राखी सांखला जी ने अपने संदेश में सभी बच्चों को नशा से मुक्त रहने एवं अपने माता-पिता एवं गुरुजनों की सम्मान करने की सीख दी।

तथा सभा को अध्यक्ष नोपचंद जैन पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल जैन ने भी संबोधित किया। सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन, उपाध्यक्ष प्रतीक जैन , सचिव रवि जैन ,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ,पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल जैन , संदीप कुमार जैन एवं श्रीमती प्रभा जैन आदि सभा में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार जैन जी ने किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3