बेमेतरा जिले के लोलेसरा में आयोजित कबीरपंथ के संत समागम मेला में चौकाआरती में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा: विधायक दीपेश साहू बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में पंथ श्री हुजुर उग्रनाम साहेब स्मृति में कबीरपंथ के संत समागम मेला में चौथे दिन चौका आरती में शामिल हुए।इस दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू भी उपस्थित रहे l विधायक दीपेश साहू ने साहेब बंदगी की जयघोष के साथ कबीरपंथ के गुरु गोसाईडॉभानुप्रताप नाम साहब से आर्शीवाद प्राप्त किया और भव्य आयोजन के लिए पूरे आयोजन समिति और कबीरपंथ के अनुयायियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहेब बंदगी मानव से मानवता तक और एक दूसरे को सह-सम्मान करने तथा अभिवादन करने की पवित्र संस्कृति है।
इस संस्कृति की महत्ता एवं ख्याति दिनों दिन बढ़ती जा रही है साहू ने कहा की कबीरपंथ ने सर्व मानव समाज को एक दूसरे को जोड़ने का मार्ग दिखाया-श्री प्रकाश मुनि नाम साहब कबीरपंथ के गुरु श्री प्रकाश मुनिनाम साहेब ने कहा कि कबीर पंथ कोई धर्म या जाति नहीं, बल्कि सत्गुरु कबीर साहेब द्वारा दिखाया हुआ एक मार्ग है। इस मार्ग पर चलकर हर धर्म, जाति और मजहब का व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है। उन्होंने अपने अनुयायियों को सदाचार और सत्य का मार्ग दिखाते हुए साहेब बंदगी अभिवादन का मूल स्वरूप एवं संदेश दिया।
गुरु गोसाई डॉ भानुप्रताप साहेब ने कहा कि कबीरपंथ के लोग जब भी अपनों से मिलते है तो उन्हे सच्ची भाव और सम्मान से साहेब बंदगी से अभिवादन किया जाता है। साहेब बंदगी का मूल अर्थ मानव और मानवता के अंदर घट-घट में बसे परमात्मा को महसूस करते हुए उन्हें पूरे आदर और सम्मान से साहेब बंदगी से अभिवादन किया जाता है। कबीरपंथ में ऐसी मान्यता है कि हर व्यक्ति के अंदर ईश्वर और परमात्मा का वास है, उसी को सम्मान देते हुए साहेब बंदगी कहते है। उन्होंने कहा है कि कबीरपंथ ने सर्व मानव समाज को एक-दूसरे को जोड़ने का एक सदाचार और सत्य का मार्ग दिखाया है।
इस पंथ में जाति, धर्म, संप्रदाय की कोई बंधन नहीं है। यहां सभी धर्मा को मानने वाले लोग कबीर के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन को उचाई दे रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र सिँह, राजेश जैन, परमेश्वर वर्मा ,मोंटी साहू ,निखिल साहू ,संजूसिँह राजपूत,धर्मेंद्र साहू ,सोम ठाकुर ,बिसेन साहू दीनानाथ साहू हनुमतसाहू, त्रिलोकी साहू उपस्थित रहे l