छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया


खरोरा:- छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा में दिनांक 04/01/2025 दिन शनिवार को पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा, अध्यक्षता चेतन भारती प्रांताध्यक्ष रायपुर, विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल जिलाध्यक्ष एवं उपप्रांताध्यक्ष रायपुर, कृष्णा प्रसाद तिवारी जिलाध्यक्ष एवं उपप्रांताध्यक्ष बेमेतरा, श्याम कुमार नायडू प्रांतीय संगठक रायपुर रहे । साथ ही साथ कार्यक्रम में रायपुर जिला एवं बेमेतरा जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । अतिथियों के द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरस्वती माता के छायाचित्रो पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियो का पुष्पा हार एवं गुलाल से स्वागत तहसील अध्यक्ष गोपालदास पड़वार एवं संरक्षक सीताराम यादव, तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रांतीय निकाय से 17 दिसम्बर 2024 को पेंशनर्स दिवस पर तहसील शाखा खरोरा को प्रदेश में पेंशनर्स संगठन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए वर्ष 2024 को उत्कृष्ठ इकाई सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने पर मुख्य अतिथि द्वारा तहसील अध्यक्ष गोपालदास पड़वार का हार एवं गुलाल से स्वागत किया गया। वरिष्ठ पेंशनर्स वयो वृद्ध गोविंदराम वर्मा से.नि. प्रधान पाठक राष्ट्रपति पुरस्कृत का सम्मान प्रांताध्यक्ष द्वारा किया गया । नये सदस्यता ग्रहण करने वाले से.नि. शिक्षक रामसिंग गिलहरे, सुरेश कुमार साहू, बालकृष्ण देवांगन, चिंताराम निमतरिहा, वतन लाल वर्मा, खिकराम साहू, हरखराम सिरमौर का पुष्पा हार श्रीफल एवं गमछा से प्रांताध्यक्ष के द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही साथ माह नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी में जन्म लेने वाले पेंशनर्स भूपेन्द्र कुमार नायक, तुलसीराम वर्मा, बलदाऊ प्रसाद निर्मलकर, भागदास मानिकपुरी, का भी स्वागत प्रांताध्यक्ष द्वारा किया गया ।

पेंशनर्स साथियों को मुख्य अतिथि अनिल सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में वरिष्ठ पेंशनरों की ज्ञान विवेक अनुभव को महत्व पूर्ण रेखांकित कर बताया देश को उनके सहयोग और आर्शीवाद की हमेशा जरूरत रहेगी। सभाध्यक्ष चेतन भारती ने पेंशनरों के लिए शासन से कि गई मांग के संबंध में विस्तार से बताया गया। विशिष्ट अतिथि श्यामबिहारी अग्रवाल के द्वारा गोपालदास पड़वार अध्यक्ष की जमकर तारीफ की उन्हे कर्मठ तथा परिश्रमि बताया, विशिष्ठ अतिथि कृष्णा प्रसाद तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के रिटार्य अधिकारी डी. एस. नाकरा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के तत्कालिन मुख्य न्यायधीश श्री यशवंत विष्णु चंद्रचुड़ ने 17 दिसम्बर 1982 में फैसला सुनाया था कि पेंशन नियोक्ता कि इच्छा पर आधारित कोई कृपा या अनुग्रह नही है। यह तो अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई पिछली सेवाओं का भुगतान है। सभा के अंत में दिवंगत पेंशनर्स जीलुराम वर्मा पाड़ाभाट को श्रद्धांजली दी गई । कार्यकम का संचालन अम्बिका प्रसाद वर्मा महामंत्री एवं आभार प्रदर्शन महेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया ।

छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा पेंशनर्स दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण केसला में मनाया गया

  

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3