विश्व हिंदी रत्न हिंदी सेवी सम्मान : डॉ. हरिप्रेम मेहरा
बैतूल : स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हिंदी सेवा समिति (पंजी.) सम्बलपुर (उड़ीसा), विश्व हिंदी साहित्य संगीत कला संस्कृति अकादमी (पंजी.) इंदौर, विश्व साहित्यकार महासभा प्रकाशन (पंजी.) इंदौर, विश्व हिंदी प्रचारिणी महासभा (पंजी.) इंदौर (मध्यप्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्व हिंदी दिवस, स्वामी विवेकानंद संगोष्ठी, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 12 जनवरी 2025 (रविवार) स्थल- श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति 11, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, चेतक सेंटर के पास, इंदौर में विशाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. योगेन्द्र महंत (धर्माचार्य), सारस्वत अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, बलिया (विशेषज्ञ भारतीय दर्शन), सारस्वत अतिथि डॉ. अमरजीतराम, प्रयागराज (हिंदी वक्ता विश्व हिंदी दिवस) विशेष अतिथि डॉ. प्रकाश कड़ोतिया (प्राचार्य शासकीय लता मंगेशकर, संगीत महाविद्यालय), उस्ताद समद सोज, डॉ. रविन्द्र पहलवान (कविवर), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अरविन्द उपाध्याय, बलिया (संगीताचार्य, प्रोफेसर) कार्यक्रम संयोजक व संस्थापक महाकवि डॉ. प्रेमानंद सरस्वती व कार्यक्रम अध्यक्ष सुव्रत डे आदि उपस्थित रहे एवं संगोष्ठी विषय- शांकर वेदांत और स्वामी विवेकानंद के नव्य वेदांत का तुलनात्मक विश्लेषण पर आधारित कवि सम्मलेन में शामिल होने का आमंत्रण सैकड़ो कवि, कवयित्री व साहित्यकारों को प्राप्त हुआ।
विशेष आमंत्रण पर कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल होकर हिंदी संगोष्ठी विषय एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन आधार पर अपने विचार व्यक्त करने वाले आमला शहर के मूलनिवासी सादा जीवन उच्च विचारों से परिपूर्ण मृदुभाषी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा (शिक्षक/कवि/गीतकार/लेखक/साहित्यकार) को भव्य कार्यक्रम समारोह में "विश्व हिंदी रत्न हिंदी सेवी सम्मान- 2025" से सम्मानित करके सम्मान-पत्र, शॉल, मोतियों की माला, मेडल व मोमेंटो देकर नवाजा गया।
अपनी जन्मभूमि ग्राम बानूर, बड़ोदे वंश, आमला शहर, मेहरा समाज को सदैव याद कर नमन करने वाले व्यक्तित्व के धनी और मिलनसार डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा को समस्त नगरवासी, परिवार,रिश्तेदारों के द्वारा साहित्य पटल पर नाम रोशन करने के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ नूतन वर्ष 2025 की अनंत शुभकामनायें दी है।