ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जीआरपी पुलिस ने किया मर्ग कायम।
आज सुबह तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन के आगे हथबंद की ओर खडबडी रोड के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसको उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष आंकी जा रही है इसका शव बरामद किया गया है।
उक्त अज्ञात व्यक्ति काला स्वेटर अंग्रेजी में डिविजन लिखा हुआ, काले कलर का फूल पैंट, नीले रंग का कमीज पहना हुआ है। साथ ही सिर के बाल में काला कलर लगा हुआ है दाढ़ी सफेद है। उक्त अज्ञात व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट है देखने से किसी ट्रेन से कटा हुआ लग रहा है।
जीआरपी पुलिस भाटापारा द्वारा मर्ग कायम कर लिया गया है एवं पतासाजी की जा रही है।