रेलवे परिक्षेत्र वार्ड नंबर 69 बिलासा दाईं वार्ड से अजय रजक ने भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए प्रबल दावेदार
रेलवे परिक्षेत्र वार्ड नंबर 69 से पिछड़ा वर्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी से अजय रजक ने दावेदारी की रेलवे परिक्षेत्र की वार्ड नंबर 69 हमेशा सामान्य सीट रही इस बार पिछड़ा वर्ग सीट होने का कारण अजय रजक प्रबल दावेदार है रेलवे मंडल भारतीय जनता पार्टी से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं एवं बिलासपुर रजक समाज से स्वागत मंत्री पर रह चुके हैं रेलवे परिक्षेत्र में तेलुगु समाज उत्कल समाज यादव समाज बंगाली समाज इन समाजों की अधिक संख्या है एवं भोजपुरी समाज भी है डोमार समाज भी है सभी समाज के समर्थन प्राप्त है एवं लगभग रेलवे परिक्षेत्र में 300 धोबी समाज के मतदाता भी है विधानसभा लोकसभा चुनाव में भारी मतों से मतदान किया जिसका श्रेय अजय रजक को जाता है एवं बिलासपुर शहर विधायक आदरणीय श्री अमर अग्रवाल जी के करीबी भी हैं इसीलिए अजय रजक की प्रबल दावेदार हैं लेकिन पार्टी जो निर्णय लेती है उसका हम स्वागत करते हैंएवं अजय रजक भारतीय जनता पार्टी से लगभग 20 25 वर्षों से जुड़े हुए हैं एवं सक्रिय कार्यकर्ता भी है