तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा CMO द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने किया जा रहा प्रतिदिन वार्डो का निरीक्षण
नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (छ.ग. शासन) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में पालिका के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्य जिसमें बिखरे कचरे को समेटने के साथ-साथ आवासीय एवं व्यवसायिक इलाकों में निस्तार हेतु बनाई गई नालियों समेत जीबी पॉइंट के सफाई कार्यो, स्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का निरीक्षण किया गया।
नगर पालिका को सीएमओ अनीश ठाकुर द्वारा विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान का निरीक्षण किए जाने के समय स्थानीय लोगों से चर्चा भी की गई। साथ ही सफाई कार्य में सहयोग एवं ऐसे सुझाव भी मांगे जिसमें पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कार्यों को बेहतर बनाया जा सके।