तिल्दा नेवरा: ट्रेलर की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
तिल्दा नेवरा सीजी ढाबा तुलसी के समीप एक अज्ञात लड़के की ट्रेलर (क्रेन )की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जिसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।
युवक की उम्र लगभग 17 वर्ष के आस पास आंकी जा रही है।
मृतक नीले रंग का हाफ शर्ट और काला रंग का हाफ पेंट पहना हुआ है। तिल्दा नेवरा पुलिस ने समाचार के माध्यम से अपील किया है की जो कोई भी से लड़के को पहचानता हो तिल्दा नेवरा थाने में संपर्क कर को सूचित करे।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर