छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन कुम्हारी में किया गया
छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन कुम्हारी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम विचार नेताम कृषि मंत्री अतिविशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक देवजी पटेल विमल चोपड़ा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा जामुल पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर नटवर ताम्रकार अध्यक्षता अध्यक्ष रुपेन्द्र जायसवाल ने किया।
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मात्र एक साल में अहिवरा में विकास की गंगा बहाने वाले सीधे और सरल डोमन लाल कोर्सेवाडा जी विधायक हैं कुम्हारी पाटन विधानसभा का बार्डर पड़ता है हमारा दुर्ग क्षेत्र कृषि में उन्नत हो चुका है और रिकॉर्ड कृषि उत्पादन कर रहा है यहां की सब्जी फल फूल अनेक देश विदेशो में भी ज रहा है ये हमारी प्रगति हैं ये हमारा संकल्प है यहां से दौ सौ टन सब्जी की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज में कुम्भ मेला में रवाना किया गया।
सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था जय जवान जय किसान जवान देश की सरहद पर रक्षा करते हैं और किसान इस देश की अंदरूनी व्यवस्था में देश का पेंट भरने का काम करते हैं ऐसे देवतुल्य किसानों का हृदय से स्वागत करता हूं किसानों के हितों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनेकों योजनाएं ल रहे हैं किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी किसान आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा देश की प्रगति बढ़ेगी और देश सर्वे शिखर पर पहुंचेगा देश की तरक्की के लिए 11 सालों से प्रधानमंत्री लगें हुए हैं अनेकों चुनौतियां उलझनें आई बीना डरे डटे रहे वे संकल्प को पूरा कर रहे हैं आधुनिक खेती का जमाना है हमारे किसान हर आधुनिक्त को आत्मसात किया उसी का परिणाम है निकला पहले टमाटर को फेंक दिया जाता था आज कहीं से कोई खबर नहीं आती सौभाग्य शाली किसान बैठे हैं मैं भी किसान का बेटा हूं पहले कितनी परेशानियां का हम सभी को सामना करना पड़ता था शासन प्रशासन के सहयोग और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने ये बिडा उठाया है छत्तीसगढ़ का किसान आगे बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ का नाम देश विदेशों में रौनक करेगा इस संकल्प को आगे बढ़ायेंगे।