तिल्दा नेवरा। प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का हुआ उद्घाटन
तुलसी तिल्दा स्थित खाद गोदाम मंगलम पेट्रोल पंप के पास प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया गया। इसका मुख्य उद्वेश्य गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को बाजार की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत कम रेट में किफायती व अच्छी गुणवत्ता वाली दवाई उपलब्ध कराना है।
जिसमें सभी प्रकार के उच्च गुणवत्ता युक्त दवाई जैसे सर्दी, बुखार, बीपी, शुगर, थायराइड, कैल्शियम, प्रोटीन पाउडर, था सभी प्रकार के सर्जिकल उपकरण जैसे पीबी नापने की मशीन, शुगर मशीन आदि सस्ती कीमत पर उपलब्ध है।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ तिल्दा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष मनहरण वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक शोभा राम सही, एकाउंटेंट मनीष दुबे समिति प्रबंधक भुवन साहू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नर्सिंग वर्मा, हरिराम वर्मा , फार्मासिस्ट यशवंत कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित हुए।