तिल्दा नेवरा: मोबाईल लूट कर फरार हुये तीन युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा: मोबाईल लूट कर फरार हुये तीन युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा: मोबाईल लूट कर फरार हुये तीन युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा: मोबाईल लूट कर फरार हुये तीन युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार


प्रार्थी पंकज कुमार मंडल नकोडा पाईप इम्पेक्स प्रा0लि0 के लेबर क्वाटर कालोनी ग्राम खम्हरिया में रहता है जो दिनांक 03.11.24 को शाम के समय सामान खरीदकर वापस कंपनी जा रहा था तभी शाम करीबन 06ः30 बजे कंपनी के गेट नंबर 02 के पास पहुचा था तभी एक मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी को घेरकर चाकू से वार कर प्रार्थी के पास रखे रियलमी मोबाईल फोन को लूटकर भाग गये , रिपोर्ट पर नेवरा पुलिस द्वारा अपराध धारा 309 (6), 117 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना पतासाजी के दौरान मुखबिर के जरिए आरोपियो के बारे में जानकारी लगी और आरोपीगण आशुतोष कटरिया पिता रमेश उम्र 24 वर्ष ग्राम खम्हरिया, हाल पता संतोष नगर बीरगांव रायपुर, डोमन वर्मा उर्फ सागर पिता इद्रमन उम्र 21 वर्ष ग्राम कोनारी हाल पता बीरगांव रायपुर एवं इन्द्र कुमार वर्मा उर्फ पिंटू पिता दाऊ लाल उम्र 21 वर्ष ग्राम खम्हरिया, हाल पता बीरगांव को हिरासत में लेकर आरोपियो से लूट का मोबाईल रियलमी कंपनी का, एक नग मोटर सायकल तथा चाकू को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3