छत्तीसगढ़ के भांजे भांजी के लिए आनलाइन पोर्टल का अनावरण किया करोड़ों रुपए की सौगात एवं प्रधानमंत्री लाभार्थियो को आवास की चाबी दी गई

छत्तीसगढ़ के भांजे भांजी के लिए आनलाइन पोर्टल का अनावरण किया करोड़ों रुपए की सौगात एवं प्रधानमंत्री लाभार्थियो को आवास की चाबी दी गई

छत्तीसगढ़ के भांजे भांजी के लिए आनलाइन पोर्टल का अनावरण किया करोड़ों रुपए की सौगात एवं प्रधानमंत्री लाभार्थियो को आवास की चाबी दी गई

छत्तीसगढ़ के भांजे भांजी के लिए आनलाइन पोर्टल का अनावरण किया करोड़ों रुपए की सौगात एवं प्रधानमंत्री लाभार्थियो को आवास की चाबी दी गई  


मोर आवास मोर अधिकार के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रांगण नगपुरा जिला दुर्ग में आम सभा में  आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवराज चौहान ग्रामीण विकास एवं कृषि व किसान कल्याण भारत सरकार अध्यक्षता विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अति विशिष्ट अतिथि डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विधिः और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन श्री विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री गृह एवं जेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशिष्ट अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा संतोष पाण्डेय सांसद राजनांदगांव लोकसभा केदार कश्यप मंत्री जल संसाधन वन एवं जलवायु सहकारिता विभाग राम विचार नेताम मंत्री आदिम जाति विभाग अनु सुचित जाति विभाग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग दयाल दास बघेल मंत्री खाध विभाग नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहरी ईश्वर साहु विधायक साजा रिंकेश सेन विधायक वैशाली नगर।

डॉ रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि  17  साल तक मुख्यमंत्री रहे हिन्दुस्तान ने लाडली बहन की शुरुआत किया काल के इतिहास रचने वाले पुरे हिंदुस्तान  शिवराज सिंह चौहान जी है  रहे पुर्व की  कांग्रेस भुपेश सरकार ने 18 लाख आवास लोगों के आवासो को रोक कर रखा था उसे शिवराज सिंह चौहान जी ने स्वीकृत किया है गरीब के सर पर पक्की छत हो और पक्की सड़क का निर्माण करने वाले ,विष्णु देव साय मुख्यमंत्री मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हमें बहुत बड़े उपहार देने आए हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति देंगे 13 दिसंबर को शपथ लेते ही हमने स्वीकृत किए 8 लाख 43 हजार  आवास छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के क्षेत्र में 15 हजार की स्वीकृति अलग से दिए है प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थीयो का पैर धोकर हमने स्वगात किया है।

शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने उद्बोधन में भारत माता कि जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय घोष के साथ में छत्तीसगढ़ की जनता  जय घोष करते हुए कहा कि मैं अतिथि नहीं हूं मैं आप के परिवार का सदस्य हूं आपके बहुत ही सहज सरल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी है छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष देश की दशा और दिशा देने वाले डॉ रमन सिंह विष्णु और विजय जी ने कहा कि इतना मामा जी आपकों  देना ही पड़ेगा आप ने पुकारा और हम चले आ गये छत्तीसगढ़ कभी भुलाया नहीं भुलता  मध्य प्रदेश से ही छत्तीसगढ़ बना है नगपुरा आए तो लगता है तुम्हें भुलाया नहीं भुलता मैं प्राथना करता हूं समृद्धि आप सभी के जीवन में हों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम हो रहा है डॉ रमन सिंह ने जो काम किया है वो स्वर्ग अक्षरों में लिखा जाएगा पंडित दीनदयाल जी ने मानव जीवन कैसे जीते हैं भगवान प्रसन्न होंगे के नहीं दिन दुखियों की सेवा करोगे तो भगवान की सेवा होगी तभी भगवान भी प्रसन्न होंगे ये जनता ही जनार्दन है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकास किया गरीबों के आवास के लिए पुर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आवास को छीना था हमारा गौरव  है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि हमारी  भाजपा की सरकार आयेगी तो सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास देंगे कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख आवास को स्वीकृति दी ठंडी गर्मी में बारिश में खपरैल की छत पर कोई नहीं रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था गरीब ही हमारा भगवान है हमारा पक्का मकान हों 8 लाख 46 हजार पहले दिया गया विष्णु देव साय जी विजय शर्मा ने कहा मामा जी इतने में नहीं होगा 3 लाख 43 हजार मैं और देने आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं देने आया हूं एक भी गरीब नहीं छुटेगा हर गरीब का पक्का मकान होगा जो छुट गये है उनको भी दिया जायेगा मोदी जी के आशीर्वाद से अलग एक मकान में तीन बेटे रहते हैं उन्हें भी चाहिए फिर से नया सर्वे 31 मार्च तक पूरा कर लें जिसके पास टू व्हीलर होता है वो छुट जाता है उनका नाम कट जाता है जिसके पास होता है उन्हें भी अब पात्र किया जायेगा मोदी जी ने एक अभियान चलाया लख पति दीदी जिसकी आप दीदी को लखपति बनने की है  महिने का एक लाख रुपए कमाने की है कई किसान आए ढाई एकड़ में सिमटे जमीन है उन्हें भी मकान दिया जाएगा।

मकान आवासों का जो सर्वे आप खुद करो हमने एक एप बनाया है आपको जरूरत है आधार कार्ड नंबर लगेगा आप खुद कर सकते हों एप में डालों पात्र की सुची में खुद नाम जुड़ जायेगा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसी को भी बैमानी करने का कोई मौका नहीं मिलेगा 2049 किलोमीटर तक  सड़कों को हमने दिया है 3 हजार 54 करोड़ रुपए हमने दिया है हम  सबको मिलकर एक संकल्प लेना है छत्तीसगढ़ को ग़रीबी मुक्त बनाएंगे क्यों बहने के आंखों में आंसू हों प्रेम से रहे हम बहनों को लख पति बनाएंगे छत्तीसगढ़ में 35 जिले हो गए हैं प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 2 करोड़ रुपए देंगे हर किसी के पास रोजगार हो जाता कोई गरीब नहीं होगा जनता के हर काम को हम पुरा करेंगे हमारा लक्ष्य है उत्पादन को बढ़ाना है गर्मी की फसल के लिए नई नई तकनीक को लाएंगे अभी हमने 1 सौ 42 करोड़ रुपए दिए 2 सौ 3 करोड़ रुपए और देंगे खेती के क्षेत्र में भी आगे बड़े मोदी जी और विष्णु देव साय जी तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेंगे 365 दिन चुनाव की तैयारी होती है रहतीं हैं ये चुनाव हुआ नहीं कि फिर दुसरा  चुनाव आ जाता है इससे सरकार का बहुत खर्च होता है बार-बार के चुनाव विकास और खर्च ये देश के विकास में बाधक है मोदी जी ने प्रस्ताव लाए हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना चाहिए उसका संकल्प लें इस अवसर पर हजारों भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3