तिल्दा नेवरा: हमारा लक्ष्य, विकसित समृद्ध समाज का निर्माण - ठाकुर राम
निलजा (सरगांव) में राज अधिवेशन तैयारी समीक्षा बैठक सम्पन्न
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के 79 वें वार्षिक राज अधिवेशन संबंधी तैयारी समीक्षा बैठक ग्राम निलजा में संपन्न हुई।
संयोजक राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज भर के 95 ग्रामों व 2 नगर इकाइयों से लगभग 200 सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजप्रधान ने आयोजन का बीड़ा उठाने हेतु ग्राम इकाई की स्वस्फूर्त तत्परता ,सफलता के निमित्त लगन व समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा -
"जहाँ सुमति तहां सम्पति नाना"
समाज हमारा परिवार है इसे सजाना, संवारना प्रत्येक सदस्य का दायित्व है ,हमारा लक्ष्य है कि सभ्य,सुशिक्षित ,वर्तमान परिवेश के अनुरूप तकनीकी दृष्टि से समृद्ध एवं विकसित समाज का नवनिर्माण में अधिकाधिक योगदान दें।
मुख्य संरक्षक महेश नायक ने 24/11/2024 को तिल्दा राज द्वारा स्थापित शहीद चिरंजीवी बघेल स्मृति निर्धन मेघावी शिक्षा/स्वरोजगार प्रोत्साहन कोष की जानकारी देते हुए समाज के जरूरतमंद पात्र युवाओं को हरसंभव आर्थिक सहायता करने संकल्प पारित करते हुए समाज के प्रशासनिक अधिकारियों और समर्थ स्वजातियों से सहयोग की अपील की ।उन्होंने प्रत्येक ग्राम में जनसेवा में समर्पित युवाओं एवं महिलाओं की सशक्त टीम बनाकर इस दिशा में कार्य करने प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक संरचना के आधार पर दसों राज में वार्षिक अधिवेशन का क्रम जारी है तत्पश्चात पूर्व नियोजित चक्र के अनुसार फरवरी 2025 में महाधिवेशन रायपुर राज में सम्पन्न होगा।
ग्राम निलजा में 12 जनवरी 2025 को शासकीय विद्यालय परिसर में होने वाले राज अधिवेशन में सभी राजों से लगभग 5 हजार स्वजातियों की उपस्थिति का अनुमान है, ग्राम इकाई के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा कलश यात्रा,मंच,ध्वनि, भोजन, अभिनंदन जैसे व्यवस्थाओं पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा करते हुए जिम्मेदारी तय की गई । युवा प्रमुख दीपक वर्मा ने 124 युवा पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प लिया ,वहीं महिला प्रमुख रश्मि वर्मा ने कलश यात्रा सहित सभी पहलुओं में मातृशक्ति की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया।
अधिवेशन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा देवपूजन, जाति गौरव गीत से होगी ,अतिथियों में प्रथम सत्र मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं द्वतीय सत्र में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा सहित सांसद दुर्ग विजय बघेल,केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम वर्मा ,केंद्रीय युवाध्यक्ष चन्द्रकान्त वर्मा,केंद्रीय महिला प्रमुख सरिता बघेल,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा पूर्व विधायक द्वय जनक राम वर्मा,लक्ष्मी बघेल ,कलेक्टर खैरागढ़ चन्द्रकान्त वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा,सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार अदिती बघमार ,जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक,पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका डोगेन्द्र नायक, शेखर वर्मा सरपंच ,सभी राजों के राजप्रधान जागेश्वर वर्मा रायपुर,नीलमणि परगनिहा धरसींवा हरिराम वर्मा अर्जुनी, रामखेलावन वर्मा पलारी, ईश्वरी प्रसाद वर्मा दुर्ग,सुनीता वर्मा बलौदाबाजार, युगलकिशोर आडिल पाटन,सत्यभामा परगनिहा धमधा, चिन्ता राम वर्मा चंदखुरी के अलावा विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट सामाजिक राजनीतिक हस्तियों सहित हजारों की संख्या में मनवा कुर्मी उपस्थित रहेंगे।
खुला मंच सत्र
राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
अप्रासंगिक सामाजिक कुरीतियों,सोलह संस्कारों में आने वाले अनापेक्षित बेबुनियाद दकियानूसी व्यवधानों को दूर करने,समाज को नई दिशा-दशा प्रदान करते हुए सभ्य,सुशिक्षित,वर्तमान परिवेश के अनुरूप तकनीकी दृष्टि से समृद्ध समाज के नवनिर्माण हेतु समाजहित में स्वजातियों को वैचारिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करने खुला अधिवेशन सत्र का भी आयोजन किया जाना है।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
समाज के मार्गदर्शन में वर्षों से संचालित जीवन-ज्योति रक्तदान समिति के प्रदेशाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि मॉडल ब्लड बैंक के मोबाइल बस की मदद से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी अधिवेशन परिसर में किया जाएगा ।
वार्षिक प्रतिवेदन पठन एवं
प्रतिभाओं का होगा सम्मान
आयोजन में वार्षिक आय -व्यय का लेखा-जोखा,राज पदाधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन पठन, समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं, क्रीड़ा,व्यवसाय,कृषि,शिक्षा, सुरक्षा, प्रशासनिक ,सामाजिक सेवाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले एवं वरिष्ठ स्वजातियों का सम्मान किया जाएगा।
बैठक में मुख्य संरक्षक महेश नायक,संरक्षक रामखेलावन वर्मा,उपराजप्रधान डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, उपराजमंत्री प्रवीण नायक ,सलाहकार रामानंद वर्मा , वर्मा राजेन्द्र कुमार वर्मा,युवाध्यक्ष दीपक वर्मा,महिला प्रमुख रश्मि वर्मा, ममता पैंकरा,क्षेत्रप्रधान पुनीत वर्मा,युवा डोमार धुरंधर, विश्वनाथ वर्मा ,अनिल वर्माग्रामप्रमुख घनश्याम वर्मा, क्षेत्रप्रधान गिरवर वर्मा,ग्राम के वरिष्ठ उत्तर कुमार वर्मा, नंदकुमार वर्मा,दौलत वर्मा,घनश्याम वर्मा,कमलेश वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा,राजेश सिरमौर, धनेश्वर वर्मा, इतवारी राम वर्मा,हरख राम वर्मा,प्रेमलाल वर्मा,मेघनाथ वर्मा, अखिलेश वर्मा,सावित्री वर्मा,छाया वर्मा,सरोज वर्मा, अन्नपूर्णा वर्मा हर्षिता वर्मा सहित काफी संख्या में स्वजातीय उपस्थित रहे।