तिल्दा नेवरा। पी आर ज्वेलर्स में किया गया सप्ताहिक लक्की ड्रा

तिल्दा नेवरा। पी आर ज्वेलर्स में किया गया सप्ताहिक लक्की ड्रा

तिल्दा नेवरा। पी आर ज्वेलर्स में किया गया सप्ताहिक लक्की ड्रा

तिल्दा नेवरा। पी आर ज्वेलर्स में किया गया सप्ताहिक लक्की ड्रा


पी आर ज्वैलर्स में 5 वीं सालगिरह के अवसर पर ऑफर चलाया जा रहा है जिसका पहला ड्रा आज दिनांक 06 जनवरी को निकला गया । जिसमें कूपन नंबर 123 नाम खुशी c/o संतराम वर्मा ग्राम रावन वाले रहे है। जिन्हें 42 इंच कलर टीवी इनाम में दिया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने पी आर ज्वेलर्स पहुंचकर अपने कर कमलों द्वारा ड्रा निकाला।

उन्होंने कहा कि मैं पी आर ज्वैलर्स की ओर से विजेता को बधाई एवं शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर पीआर ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने सभी का आभार माना।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3