तिल्दा नेवरा: कांग्रेस भवन नेवरा में बैठक, दावेदारों से आवेदन पत्र लिया गया

तिल्दा नेवरा: कांग्रेस भवन नेवरा में बैठक, दावेदारों से आवेदन पत्र लिया गया

तिल्दा नेवरा: कांग्रेस भवन नेवरा में बैठक, दावेदारों से आवेदन पत्र लिया गया

तिल्दा नेवरा: कांग्रेस भवन नेवरा में बैठक, दावेदारों से आवेदन पत्र लिया गया


आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए आज कांग्रेस भवन नेवरा में एक अहम बैठक आहूत की गई, इस बैठक में कांग्रेस से अध्यक्ष पद की टिकट मांगने वालों सहित 22 नंबर वार्डों में कांग्रेस से पार्षद चुनाव लड़ने वाले इच्छुक दावेदारों का बायोडाटा आज से लेना प्रारंभ किया गया है।

यह बायोडाटा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवा दास टंडन के पास जमा किया जा रहा है , वहीं इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो राम वर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए ।

सभी ने अपने-अपने उद्बोधन में आगामी नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस से जो भी प्रत्याशी तय किए जाएं उन्हें एकमत होकर विजयि बनाने की अपील की गई।सभी अतिथियों ने आज से बायोडाटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा शहर के अध्यक्ष के पास जमा करने कहा है । यहां पर चुनाव लड़ने काफी संख्या में कांग्रेसी दावेदार उपस्थित हुए थे।

साथ ही अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले में लक्ष्मी नारायण वर्मा, जितेंद्र सेन, गजानंद वर्मा, श्रीमती सीमा वर्मा (के कृष्णा मूर्ति), आशा यादव, सुनील सोनी ने आवेदन दिया है। इसी तरह से वार्ड 2 से जितेंद्र ध्रुव, वार्ड 4 से दशरथ डहरिया, हरिचंद कोठारी, वार्ड 6 से श्रीमती पिंकी साहू, श्रीमती कोमल मेघानी, वार्ड 7 से श्रीमती स्वेज परवीन, वार्ड 9 पवन बघेल, वार्ड 10 निर्मल सोनी, हेमलाल साहू, वार्ड 11 दिनेश साहू, वार्ड 12 श्रीमती माया वर्मा, वार्ड 13 रितु हीरामणि, वार्ड 14 नामदेव घृतलहरे, वार्ड 15 प्रदीप नामदेव, वार्ड 16 दुर्गेश नशीने, वार्ड 17 प्रमोद वर्मा, वार्ड 18 बिंदेश्वरी वर्मा, वार्ड 19 दिलीप देवांगन, वार्ड 21 रूपा चौधरी, प्रेमलता रवानी, वार्ड 22 श्रीमती पूनम देवादास टंडन ने आवेदन जमा किया है।



श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3