गौ हत्यारों को सजा दिलाने युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
भाजपा सरकार जो कि गौ माता की सेवा का दावा करती है वह धीरे धीरे खोखला साबित होती नजर आ रही है छत्तीसगढ़ शासन में गौ तस्करी एवं गौ हत्या कई जोरो शोरों से हो रही है तीन दिन पूर्व रायपुर गौ हत्या कांड सामने आया जिसमें रायपुर के मोमिन पारा में घर के तीन कमरे में पांच सौ किलो गौ मांस बरामद किया गया ये पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बहुत शर्म की बात है और ये भाजपा सरकार कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई है इस गौ हत्या कांड के विरोध में डौंडीलोहारा के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ने लिखित ज्ञापन सौंपा और गौ मास काटने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग की दल्ली राजहरा के युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद ने कहा कि ये जो गौ तस्कर एवं गौ हत्या करने वाले जो रायपुर मोमिन पारा के रहने वाले है जिन्होंने तीन दिन पूर्व गौ मांस काटकर रखा था पांच सौ किलो ।
इन खूंखार अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की और आने वाले समय में इस तरह के कृत्य अगर पुनः हुई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस ने मांग की गौ तस्कर समीर मंडल,खुर्शीद अली, मुन्तजिर हैदर,अशफाक अली,अरमान हैदर,इरशाद कुरैशी इन सब पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय उक्त मौके युवा कांग्रेस जिला सचिव नीरज साहू भी उपस्थित थे।