विकास खंड स्तरीय शालेय बाल क्रिडा प्रतियोगिता एंव मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन
सांसद विजय बघेल ने ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज बड़ा ही पावन दिन है मकर संक्रांति के पावन अवसर बहुत ही पूर्ण और पवन दिन में आज हम सब भगवान गणेश जी और मां सरस्वती के तेल चित्र पर तिलक लगाकर प्रणाम करते है और विकासखंड स्तरीय शालेय ड़ा प्रतियोगिता एवं मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025 के यह बहुत ही गरिमा में कार्यक्रम खमरिया गांव के ऐतिहासिक किए कीड़ा मैदान में आप सबका हार्दिक अभिनंदन है स्वागत है शरीर स्वस्थ शरीर थे और स्वस्थ मन से शिक्षा अर्जित करते हैं दूसरा खिलाड़ी कभी हताश निराश परेशान नहीं होता हमेशा हार से प्रेरणा लेते जीत से अति उत्साह न करके निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयास करते हैं ओला में सुधार करूंगा और अपन लक्ष्य प्राप्ति करूं हम देखना है की कोई टीम कहीं ना हारे हैं या टीम से वही टीम में कहीं हार नहीं हो यह प्रमाण है तो मैं भी अपने जीवन में मै भी कबड्डी खिलाड़ी रहा राष्ट्रीय स्तर के यहां और प्रदेश स्तर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग ले जाना ये मै भी करता और इतिहास बन के रखना है और मेरा सौभाग्य यहां आप सबके प्रेम स्नेह और सहयोग आशीर्वाद से यह गौरवशाली क्षेत्र के आप सब सेवक के रूप में जिम्मेदारी दिए और दूसरी बार सांसद बनाकर आप सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं आप सबका धन्यवाद हमारे पाटन क्षेत्र में जीत है खेल के माहौल है तो हम चश खेल मैदान के निर्माण हो के लिए केंद्र और शिक्षा अधिकारी से चर्चा करेंगे इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग आर क्ष। एल ठाकुर अरविंद मिश्रा, जे मनोहरणए डी पी ओ, व ब्लॉक विकासखंड शिक्षा अधिकारी गण व छात्र छात्रा उपस्थित थे।