अमित निराला झर्रा से सरपंच के योग्य प्रत्याशी
फगुरम। जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत झर्रा में इस बार सरपंच पद के लिए एससी सीट आरक्षित हुई है जिसमें अब तक लगभग 7 लोगों के चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक होने की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें तौलीपाली के अमित कुमार निराला की दावेदारी काफी मजबूत बताई जा रही है। वहीं ग्राम झर्रा के चक्रधारी और न्याय बर्मन का नाम भी सामने आ रहा है और इन दिनों में से कोई एक अमित निराला को टक्कर दे सकता है।ग्रामवासियों के अनुसार अमित कुमार निराला एक साफ सुथरा छवि के युवा भाजपा नेता है। वहीं भाजपा पार्टी के प्रति निष्ठावान है वही इसमें जुड़े कई वर्ष हो गए हैं जिसके कारण गांव में विकास की गति आएगी। वहीं ग्राम के युवाओं सहित समस्त पंचायत में भी अच्छी खासी पकड़ है। आगे ग्रामवासियों का कहना है कि अमित लोगों के हर सुख दुख में साथ रहकर उनकी मदद करता है। भाजपा नेता अमित निराला सरपंच बने तो निश्चित रूप से ग्राम झर्रा में विकास की गंगा बहेगी। जिस वजह से अमित कुमार को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इसी प्रकार न्याय बर्मन जो की झर्रा के पूर्व सरपंच है उनके कार्यकाल से अधिकांश ग्रामवासी असंतुष्ट है अपने कार्यकाल के दौरान अपनी छवि को धूमिल कर चुका है, उनके नाम से लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
वहीं दूसरी ओर तीसरा नाम चक्रधारी भारद्वाज का नाम भी कुछ लोगों की जुबान में आ रही है लेकिन उसमें उतनी दमदारी ग्रामवासियों में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में ग्रामवासियों अमित कुमार निराला को ही सरपंच चुनाव के लिए एकमात्र योग्य प्रत्याशी मन रहे हैं।
अन्य चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के नाम
ग्रामवासियों से मिली जानकारी के अनुसार झर्रा पंचायत से अब तक टोटल 7 नाम सामने आ रहे है, जिसमें
ग्राम तौलीपाली से 4 लोगों का नाम सामने आ रहा है जिसमें पहला नाम अमित कुमार निराला (उपाध्यक्ष भाजयुमो अड़भार मंडल), दूसरा दिनेश दिव्या (पंच, अधिवक्ता), तीसरा रूबी कुर्रे और चौथा नाम भील निराला का है।
वहीं ग्राम झर्रा से 3 लोगो का नाम सामने आ रहा है जिसमे पहला नाम चक्रधारी, दूसरा न्याय बर्मन (पूर्व सरपंच ) और तीसरा नंबर पर फागूराम का नाम सामने आ रहा है।