रवि जायसवाल का लगातार धुआंदार जनसंर्क , जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद
दल्लीराजहरा: नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है , जिसमें लगातार उन्हें जनता का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिल रहा है , आज रवि जायसवाल द्वारा वार्ड 03 में पार्षद अजय बघेल , प्रभारी तंज़िला खान , वार्ड क्रमांक 09 में पार्षद श्रुति यादव , प्रभारी ममता पांडे , वार्ड 04 में पार्षद ईश्वर राव प्रभारी जेबा कुरैशी की उपस्थिति में जनसंपर्क किया , जहां सभी वार्डों में कांग्रेस के पार्षद एवं अध्यक्ष पद हेतु स्वयं रवि जायसवाल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की जनता के द्वारा भी सभी प्रत्याशियों को मिल रहा है भरपूर जनसमर्थन ।
जनसंपर्क के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बम्बेश्वर , रत्ती राम कोसमा , संतोष पांडेय , काशी निषाद , बी एस एन मूर्ति , प्रमोद तिवारी , स्वप्निल तिवारी , दीपक सिंह , संगीता नायर , परितोष हंसपाल , भरत देवांगन , अयान अहमद , मुरली पटेल , रेजिन अब्राहम ,जावेद खान , जसविंदर गिल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे ।