तिल्दा नेवरा: नेवरा में बहुउद्देशी हाल निर्माण का किया गया भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह हुए उपस्थित
मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयासों से नेवरा के हाई स्कूल के पास मैदान में लगभग 7:50 करोड़ की लागत से बहुउद्देशी हाल का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन आज किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपस्थित हुए , साथ ही मंत्री टंक राम वर्मा , धरसीवां विधायक अनुज शर्मा, भाजपा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल , आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में डॉ रमन सिंह ने कहा की 1 साल में ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने भारी विकास कार्य करवा चुके हैं, उन्होंने दावा किया कि 1 साल के अंदर आज तक किसी भी सरकार ने इतना कार्य नहीं करवाया है, साथ ही उन्होंने मंत्री टंक राम वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा की मंत्री ने भी अपने क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य करवा चुके हैं, उन्होंने मंत्री से कहा कि तिल्दा नेवरा की जनता ही आपके लिए प्रमुख है जो भाजपा को अपना वोट देती है।
साथ ही उन्होंने आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की। कार्यक्रम को मंत्री टंक राम वर्मा, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारायण ने भी संबोधित किया ।
आभार प्रदर्शन अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया। मंच संचालन ऋषि वर्मा ने किया जो सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, राम पंजवानी, सौरभ जैन, रमेश रिंकू अग्रवाल, विकास कोटवानी, घनश्याम अग्रवाल, दीपक शर्मा, श्रीमती चंद्रकला वर्मा, श्रीमती अनुराधा वर्मा, सुधा चौबे, सुरेश वर्मा, सुदेश जैन, लक्खू नागवानी, श्रीमती कृष्णा अनिल शर्मा, जय केसरवानी, चंद्र कुमार पाटिल, राजकुमार गेंदें , राजेश बंछोर दीपक वर्मा, सहित भारी संख्या में भाजपाई सहित नागरिक गण उपस्थित थे।
बाइट 1, रमन सिंह अध्यक्ष विधानसभा