अमृत मिशन योजना में की जा रही लेटलतीफी के लिए जिम्मेदार लोगों पर करें कार्यवाही - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव से दुर्ग में अमृत मिशन योजना में की जा रही लेटलतीफी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही कर अमृत मिशन के कार्यों को जल्द पूर्ण कराने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग में अमृत मिशन योजना 2017 में प्रारंभ किया गया था,जिसमे सम्पूर्ण कार्य पूर्ति के लिए तीन महीने के ट्रायल रन सहित तीस माह का समय दिया गया था,लेकिन सात साल और सौ करोड़ से ऊपर का भुगतान हो जाने के बाद भी दुर्ग की जनता को आज भी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है,अमृत मिशन की आड़ में दुर्ग के लोग प्रताड़ना झेलने को मजबूर हैं,अमृत मिशन योजना में नगर निगम के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति,पार्कों का सौंदर्यीकरण,सड़कों का रखरखाव के साथ शहर के सर्वांगीण विकास का काम होना था,लेकिन दुर्ग शहर में अमृत मिशन में लापरवाही एवं भर्राशाही की वजह से दुर्ग की सड़कों को जानलेवा गड्डायुक्त बनाने के साथ शहर में आज भी लोगो को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है,दुर्ग नगर निगम क्षेत्र की पुरानी पाइप लाइनों एवं जर्जर टंकियों को हटाकर शुद्घ पेयजल के लिए नवीन पाइप लाइन,फिल्टर प्लांट रेनोवेशन एवं 12 पानी टंकी निर्माण के कार्यों को भी अमृत मिशन योजना के अंतर्गत लगभग सात वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था लेकिन निविदा एजेंसी को निगम द्वारा 80 फीसद से अधिक भुगतान किए जाने के बाद भी कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।इस कार्य की देखरेख के लिए निगम अधिकारियों के अलावा पीडीएमसी को भी अधिकृत किया गया है,जिसे कार्य की प्रगति पर ध्यान देना था,लेकिन अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से शहरवासियों को भारी परेशानियों झेलनी पड़ रही है जबकि कंपनी के द्वारा बिल बना कर लगातार भुगतान लिया जाता रहा है,पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने इस विषय पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेने की मांग उपमुख्यमंत्री अरुण साव से किया है।