संकुल केन्द्र मोहरेंगा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहरेंगा मे नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया

संकुल केन्द्र मोहरेंगा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहरेंगा मे नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया

संकुल केन्द्र मोहरेंगा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहरेंगा मे नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया

संकुल केन्द्र मोहरेंगा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहरेंगा मे नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया 


खरोरा:- संकुल केन्द्र मोहरेंगा के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मोहरेंगा मे नववर्ष के शुभ अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें शाला के बच्चों ने अपने घर से विभिन्न प्रकार के बनाये गए पकवानों को स्टाल लगाया।

जिसमें पालको, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और अधिक संख्या मे माताएं उपस्थित रहकर विभिन्न पकवानों जैसे ढोकला, सेवई कतरा, गुलगुला भजिया, पास्ता, मैग्गी आदि का जमकर लुत्फ़ उठाये शाला के शिक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा के द्वाराआनंद मेला आयोजन के महत्व को बताया कि इस आयोजन से बच्चों मे व्यवसाय की समझ, लेन देन, नफा- नुकसान आत्मनिर्भर बनना हेतु प्रेरित होना आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया कार्यक्रम मे गाँव के पूर्व उपसरपंच संतोष वर्मा, शिक्षिका जमुना साहू, उत्तरा वर्मा, अरुणा मानिकपूरी, रानी वर्मा, सुधा वर्मा, सलिता वर्मा, मंजू साहू, कल्याण वर्मा उपस्थित रहे।

श्री रोहित वर्मा जी कीखबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3