कल्यानी संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त

कल्यानी संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त

कल्यानी संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त

कल्यानी संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त


कल्यानी संस्था के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समाज कल्याण विभाग दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त कल्याणकारी सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र द्वारा नवजीवन नशामुक्ति जुनवानी मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल सांसद दुर्ग एन. चिरंजीवी राव , अजय कल्याणी, संजय देशमुख के आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

आज मकर संक्रांति का पवन पर है मैं मकर संक्रांति की आप सबको ढेर सारी बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं आप सबके जीवन में और परिवार में सुख हो शांति हो समृद्धि देखो और जिस देश को लेकर यह संस्था कम कर रही है उसे देश की पूर्ति भी हो आप सब अपने जीवन को सजाने संवारने समृद्ध बनाने जो यहां इस संस्था में है आए हैं वह सफल हो और आपका जीवन दीर्घायु हो और आप स्वस्थ रहें नशे से मुक्त रहें यह मेरी ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ऐसा लगी है और आज इस कार्यक्रम में हमारे बीच भाई जगदीश राव जी बाय चिरंजीवी की अजय जी भाई संजय जी पिंकी जी साथ ही साथ ही संस्था में सेवा दे रही हमारी बेटियां और हमारे भाई गढ़ आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं शुभकामनाएं भेज देता हूं और मेरा भी सौभाग्य की वैसे तो मैं संस्था से जुड़ा हूं मैं आपसे कोई अलग नहीं हूं लेकिन अभी जो संरक्षक के रूप में मुझे अपने सम्मान दिया है मैं उसे शहर स्वीकार भी करता हूं संरक्षण को ईश्वर है ईश्वर सर भगवान से बड़ा कोई संरक्षक नहीं है हनुमान जी महाराज हमारे विशेष संरक्षक है आज वाकई में मानव जीवन बड़े कठिनाई से मिलता है अनेक जीवनी को पार करते ईश्वर हमें मानव जीवन देती है हमें सोने का जो गुण है वह भगवान ने दिया हमें सजाने और संवारने का भगवान ने सुख दिया हमें ही पढ़ाई का विभिन्न प्रकार के जो यह गीत संगीत ज्ञान यह ईश्वर ने हमें दिया बाकी जो भी है पेड़ पौधे भी जीव है जीव जंतु में भी जीव है पशु में वीडियो है लेकिन विशेष गुण मानव जीवन को मिला है वह इसलिए भगवान की सृष्टि पर अगर यह विशेष प्रजाति को मानव प्रजाति को अगर भेज रहा हूं इसके संरक्षण में सारे जीव जंतु रहे और जो बीमारी यहां भगवान ने दी है।

इस बीमारी का समाधान भी भगवान ने दिया अनेक प्रकार की वनस्पतियां अनेक प्रकार के संसाधन हमें इसी धरती में मिलेगा हनुमान जी महाराज तो इस तरह अनेक प्रकार की वनस्पतियां है उसका सदुपयोग करना हमें सीखना है दुरुपयोग नहीं करना है जहां दुरुपयोग किया वहीं नशा है आज मैं भी देखता हूं कि समाज में जो नशा करने वाले लोग हैं उसके प्रति लोगों का मान सम्मान खत्म हो जाता है लोगों का क्या है परिवार का भी मान सम्मान होने पर अपने पत्नी का बच्चे का जिसे असीम प्यार मिलना चाहिए उसी के प्यार से जुदा हो जाता है अपने आप एक हैं भवन आने लगती है यह सत्य और जब आप उसे दायरे से ऊपर उठेंगे तो आपका मन बनेगा सम्मान बढ़ेगा आपको इसलिए बढ़ेगा परिवार कितना भी लगते हैं भी लगती है रोते हैं बच्चे भाई पटिया मां-बाप यह आप कल्पना नहीं कर सकते जब उसे दूर से आप गुजारते हैं तब पता चलता है कि हां जो मैं कर रहा हूं गलत और एक समय ऐसा आता है कि आपको जीने की इच्छा खत्म हो जाती है फिर आत्महत्या दिखती यह मानव जीवन इतनी कठिनाई से मिला है उसको आप ऐसे ही जाने देते हैं कितने अच्छे गीत सुना रहे। 

जो इस संस्था मे आपके सेवा मे लगे है। प्रथम सेवा को कहते हैं तो यह जो अभियान है दूसरों को भी प्रेरणा दीजिए आपको जो लाभ मिला आपको देखकर और लोग भी आएंगे क्योंकि नशे में बहुत सारे संगत भी होते हैं आपके मजाक उड़ाएंगे जाएंगे तो फिर से वह आपको प्रेषित करेंगे तो आपके मन को आप तटस्थ रखें यह मेरा आपसे बिना अपने निवेदन है इस अवसर पर कल्याणी सोशल वेलफेयर सोसयटी के पदाधिकारी गण व सदस्य गण उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3