बेमेतरा:- संकुल केंद्र निनवा में बैठक व स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया
मेघू राणा बेमेतरा: संकुल केंद्र निनवा के अंतर्गत आने वाले पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के प्रधान पाठको का बैठक प्राथमिक शाला निनवा में आयोजित हुआ , बैठक का एजेंडा संकुल प्राचार्या सुनीता तिवारी एवं संकुल समन्वयक आकाश सोनी विस्तार से जानकारी दी गई एवं नव पदस्त प्रधान पाठक हड़मुड़ी भागवत प्रसाद दुबे एवं प्राथमिक शाला निनवा से प्रधान पाठक सुजाता पांडे का स्वागत किया गया , शासकीय प्राथमिक शाला निनवा में प्रधान पाठक सुजाता पांडे ने कार्य भार ग्रहण किया गया विभागीय एम एड कर रहे थे पूर्ण होने के बाद शाला में कार्यभार संभाला।
इस अवसर पर मिडिल स्कूल निनवा से भागीरथी साहू, कृष्ण कुमार कर्माकर, बैजी स्कूल के प्रधान पाठक पलटु ठाकुर, हथमुड़ी से प्रधान पाठक प्रभा पटेल, सावतपुर से रामकुमार साहू सर,भूरकी कमलेश कुमार निषाद प्रधान पाठक, पूर्व प्रधान पाठक डूडा ज्ञान निषाद,प्राथमिक शाला निनवा से सरिता मानिकपुरी, खेलावन मिरचंडे, कामिनी मंडावी, पुर्णिमा, प्रगति, तीजन बाई संतोषी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।