"जल बचाओ-जग बचाओ" राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह का भव्य विमोचन

"जल बचाओ-जग बचाओ" राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह का भव्य विमोचन

"जल बचाओ-जग बचाओ" राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह का भव्य विमोचन

"जल बचाओ-जग बचाओ" राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह का भव्य विमोचन


खरोरा:- ग्राम- तुलसी (तिल्दा नेवरा) के साहित्यकार अशोक धीवर "जलक्षत्री" के प्रधान संपादन में कल्पवृक्ष पब्लिकेशन हरियाणा से प्रकाशित राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह "जल बचाओ - जग बचाओ" का विमोचन 05 जनवरी 2025 को भव्य समारोह एवं कवि सम्मेलन में कुर्मी छात्रावास- नेवरा में संपन्न हुआ। जिसका मुख्य अतिथि- राजू शर्मा (किसान नेता एवं सभापति- जिला पंचायत रायपुर), अध्यक्षता - कृष्ण मुरारी वर्मा (अध्यक्ष- संकल्प साहित्य परिषद- तिल्दा-नेवरा, से.नि.सेक्शन अधिकारी- विद्युत विभाग एवं त्रिभाषिय कविताओं के सृजनकार), विशिष्ट अतिथि- चुगेश चंद्र दास (अध्यक्ष- मधु कलश साहित्य परिषद कोसरंगी), महेंद्र साहू (समाजसेवी एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी वि.स.क्षे.-ब.बा.),  गुलाब सिंह यदु (सरपंच- ग्रा.पं.-तुलसी नेवरा) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। वहीं से.नि.शिक्षक/साहित्यकार  चोवाराम वर्मा (हथबंद) को बालोद से अगासदीया -संत कवि पवन दीवान सम्मान प्राप्त करने पर संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा नेवरा एवं अशोक धीवर "जलक्षत्री" द्वारा सम्मानित किया गया। 

        
कुम्हारी (दुर्ग) से पधारे रघुनाथ देशमुख, पाहंदा-दुर्ग से बिसरू राम कुर्रे, सह संपादक हरमन बघेल (आरंग) एवं अभिमन्यु प्रसाद वर्मा मंचासीन थे। विशेष सहयोगी जितेंद्र निर्मलकर "जितला" (कनकी खरोरा) सहित जांजगीर-चांपा से डॉ. रोहित धीवर, बाराद्वार से बिदुर , रायपुर से श्रीमती अन्नपूर्णा ध्रुव, भूपेंद्र तारक, बलौदा बाजार क्षेत्र से भागवत चंद्राकर, राजेन्द्र निर्मलकर, महेंद्र घृतलहरे, मनोज वर्मा, दिलेश फेकर, संदीप पांडेय, पलारी क्षेत्र से लेखराम घृतलहरे, के.के. साहू, कृष्णकुमार फेकर, खरोरा क्षेत्र से खेमचंद कुर्रे, उबारन दास भारती, राकेश साहू, माँ कौशल्या धाम चंदखुरी क्षेत्र से दाऊ लाल फरिकार, जनक राम धीवर, उत्तम देवहरे, कोसरंगी क्षेत्र से सुखी राम साहू, अशोक दास, चंद्रहास सेन, ईश्वर जोशी, हथबंद क्षेत्र से मोहन लाल वर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, रोशन देवांगन, कमलेश विश्वकर्मा, पाहंदा चम्पारण धाम से विजय साहू, श्रीमती कामाक्षी धीवर "यामिनी," तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से कैलाश शर्मा, सुभाष शर्मा, उमाशंकर यदु, परस राम वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, वाय.के. वर्मा, टापलाल वर्मा,मालिक राम साहू, रेवाराम धीवर, पुनीत ध्रुव, लीलाधर वर्मा, श्रीमती नंदनी धीवर, श्रीमती वंदना (अन्नू) धीवर, कु. गायत्री धीवर, कु. टिकश्वरी धीवर‌ सहित संयुक्त रूप से उपस्थित रहे एवं बारी-बारी से कविता पाठ कर अपनी मधुर वाणी से भाव विभोर करते रहे।

           
कार्यक्रम के संयुक्त संचालन कैलाश शर्मा, मोहन लाल वर्मा एवं भागवत प्रसाद चंद्राकर ने किया। लगभग 60 कवियों द्वारा कविता पाठ किया गया। जिसमें विमोचन पश्चात् अतिथियों का मोमेंटो, गमछा और श्रीफल सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का फोटो एवं वीडियो ग्राफी हेमप्रकाश धीवर सहित विभिन्न कवियों द्वारा किया गया। जल बचाओ- जग बचाओ पुस्तक में बांग्लादेश सहित भारत देश के 14 राज्यों- पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, असम एवं बिहार के 100 रचनाकारों की रचनाओं से सजी हुई यह पुस्तक तिल्दा-नेवरा की साहित्यिक इतिहास में अविस्मरणीय संस्मरण बन गया है। चूंकि जल-संकट किसी एक घर, एक गाँव, एक राज्य एवं एक देश की समस्या नहीं है, वरन् सारे विश्व का संकट है। इसकी कमी न हो या अपव्यय (दुरूपयोग) न हो एवं जल का संरक्षण कैसे किया जाए, इन सब बातों पर विचार व्यक्त किया गया है। निश्चित रूप से यह पुस्तक जन मानस को प्रभावित करेगी एवं सभी के लिए समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।

          
उपस्थित लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की भव्यता एवं पुस्तक की बहुत प्रशंसा की जा रही है। क्योंकि अशोक धीवर द्वारा लगातार 6 पुस्तकों का साझा संग्रह का संपादन अपने आप में अद्वितीय एवं साहसिक है। निश्चित रूप से धीवर जी का प्रयास प्रशंसनीय एवं सारगर्भित है, जो उसकी पुस्तक को देखने से ही प्रतीत हो रहा है। आजकल साहित्यकार अपनी खुद की पुस्तक छपवाकर स्वप्रशंसा करते थकते नहीं है, वहीं श्री धीवर जी सबकी रचनाओं को अपनी पुस्तक में स्थान देकर सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं तथा अपने द्वारा किए गए कार्य का श्रेय अन्य लोगों को दे देते हैं। जो कि उनकी उदारता एवं भलमनसाहत है। 

साथ ही आगामी राष्ट्रीय साझा साहित्य संग्रह "सब पढ़ें-सब बढ़े" (सर्व शिक्षा अभियान) के लिए साहित्यकारों से रचनाएं आमंत्रित किए गए। अंत में कार्यक्रम का संयोजक- संकल्प साहित्य परिषद तिल्दा-नेवरा की ओर से अध्यक्ष- कृष्ण मुरारी वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3